Advertisment

Skincare: जानें सफर के दौरान कैसे करे त्वचा की देखभाल

Skincare त्वचा के लिए काफी जरूरी है जिससे आपकी त्वचा खराब ना हो और हमेशा स्वस्थ रहे। त्वचा को हमेशा देखबाल की जरूरत होती है चाहे आप घर मे हो या बाहर हो। अगर सही से देखबाल नहीं करे तो त्वचा खराब हो सकती है और काफी मुरझाया हुआ नजर आता है।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Skincare tips while travelling

Skincare tips while travelling (Image Credit: Entertainment Tonight)

Skincare: Skincare त्वचा के लिए काफी जरूरी है जिससे आपकी त्वचा खराब ना हो और हमेशा स्वस्थ रहे। त्वचा को हमेशा देखबाल की जरूरत होती है चाहे आप घर मे हो या बाहर हो। अगर सही से देखबाल नहीं करे तो त्वचा खराब हो सकती है और काफी मुरझाया हुआ नजर आता है। जब आप बाहर होते है तब त्वचा की ज्यादा देखभाल करनी चाहिए क्योंकि बाहर आपकी त्वचा सूरज और प्रदूषण के संपर्क मे आती है जिससे त्वचा का ज्यादा नुकसान हो सकता है। 

Advertisment

जानें सफर के दौरान कैसे करे त्वचा की देखभाल 

1. Basic Skincare

जब आप travel कर रहे है तो बेहतर है की आप अपने basic skincare को follow करे जैसे cleanser, moisturizer और sunscreen। यह जरूरी चीजें है जो आप लगा सकते है अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए और बाकी समान आप घर पर छोड़ सकते है जिससे आपको ज्यादा चीजें साथ ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Advertisment

2. Hydration 

Travel करते समय आप कई जगहों पर जाते है और अलग अलग climate रहने के कारण वह आपकी त्वचा पर भी असर करता है इसलिए जरूरी है की आप अपनी त्वचा को hydrate रखे औरर सही मात्र मे पानी पिए। आप बीच बीच मे अपने चेहरे पर  facial mist का इस्तेमाल कर सकते है जिससे काफी refreshing लगता है। 

3. Sun Protection

Advertisment

Travelling के दौरान sun protection काफी जरूरी है क्योंकि आप सूरज के डायरेक्ट कान्टैक्ट मे आते है और UV Rays से आपकी त्वचा को नुकसान पहुँच सकता है। इसलिए जरूरी है की आप अपने साथ एक सन्स्क्रीन जरूर रखे और लगाते रहे। 

4. Travel sized products 

आपको अलग अलग skincare और makeup products साथ रखने होते है लेकिन travelling के दौरान इतना समान ले जाना मुश्किल होता है इसलिए आप trtavel sized products अपने साथ ले सकते है जिसे ले जाने मे आसानी होती है और आपका बैग भी नहीं भरेगा। 

5. Cleansing Wipes 

आप जब travel करते है तो pollution के कारण आपकी त्वचा मे गंदगी की परत बन जाती है और क्योंकि आप बाहर रहते है तो बार बार अपने फेसवाश से अपने मुह को धुलना संभव नहीं होता है इसलिए ये जरूरी है की आप अपने साथ cleansing wipes रखे जिससे आप अपने चेहरे को साफ कर सकते है।  

travel skincare
Advertisment