Advertisment

लड़कियों को Dick Pictures भेजना बंद करेंं

author-image
Swati Bundela
New Update
एक बार एक इंस्टाग्राम अकाउंट से मुझे एक ब्रांड के प्रमोशन के लिए लिंक आया। उसमें काफी लम्बी फ़ाईल थी और साथ में एक पिक्चर भी। जब मैने पिक्चर पर क्लिक किया तो वो कोई प्रॉडक्ट नहीं एक
Advertisment
डिक पिक्चर (Dick Picture) थी। ऐसे ही सोशल मीडिया में आजकल कितनी ही लड़कियों को ऐसे बिना मांगे अंजान डिक पिक्चर्स भेजे जाते हैं, लेकिन इसे बिल्कुल इग्नोरे ना करें क्योंकि ऐसी हरकतें ऑनलाइन harassment में शुमार है।

Advertisment


आइए जानते हैं कि कुछ लड़के अपने डिक पिक्चर्स (Dick Pictures) अंजान लडकियों को क्यों भेजते रहते हैं? 

Advertisment

लड़के क्यों भेजते हैं अंजान लड़कियों को डिक पिक्चर्स?



पहला कारण
Advertisment
हो सकता है कि कुछ लोगों के लिये यह एक सेक्सुअल थ्रिल हो, जिसमें वे यह सोचकर arouse होते हों की किसी अनजान लड़की ने मेरी डिक की पिक्चर देखी है। ये जुनून समझ के बाहर है की आप किसी अंजान लड़की को अपनी डिक पिक्चर भेज रहे हो? इससे लड़कियाँ कभी खुश या arouse नहीं होती, उल्टा यह साइबर harassment है।

Advertisment


दूसरा कारण हो सकता है की ऐसे लड़कों को लगता है कि अगर वे अपनी पर्सनल डिक पिक्चर्स भेजेंगे तो हो सकता है लड़कियाँ भी उन्हें अपनी पिक्चर्स भेज दे। कुछ लड़के खुद को बोल्ड दिखाने के चक्कर में भी ऐसा करते हैं।
Advertisment


क्यों लड़कों को अपनी डिक पिक्चर्स भेजना बन्द करना चाहिये?



Advertisment
किसी भी होश में होने वाले इन्सान को बताना यह जरूरी नहीं है की ऐसे डिक पिक्चर्स भेजना क्यों गलत है, लेकिन फिर भी इसके कारण जानते हैं। 



पहला कारण है की लड़के यह बिल्कुल ना सोचें की लड़कियाँ ऐसे अनजान डिक पिक्चर्स देखकर arouse होंगी या आपसे बात करेगी। अगर सच में आप किसी को पसंद करते हों तो उनसे नॉर्मल बात करना शुरु किजीये और consent लीजिये कि क्या मैं आपसे प्राइवेट पिक्चर शेयर कर सकता हूँ ?





दूसरी बात सोचने वाली है कि आप अपने प्राइवेट पिक्चर ऐसे सेंड करके क्या प्रूव करना चाहते हो? सिंपल सी बात है कि आपको उस लड़की से बात करनी है, तो Hi से शुरुआत करें, नॉर्मल लोगों की तरह। ऐसे पिक्चर्स भेजकर आप ब्लाॅक ही होंगे और कुछ नहीं। 



इसलिए dear men (of course not all men), लड़कियों को ऐसे डिक पिक्चर्स (Dick pictures) भेजना तुरंत बन्द करें, यह मजाक नहीं harassment है। और लड़कियों को भी ऐसे अकाउंट्स को लगातार रिपोर्ट करते रहने की ज़रुरत है।



और पढ़ें: 6 कानून जो हर महिला को पता होने चाहिए
#फेमिनिज्म सोशल मीडिया डिक पिक्चर्स साइबर क्राइम
Advertisment