Controlling Partner : शादी एक ऐसा बंधन है जहा दोनों पती - पत्नी को एक समान रह कर इस रिश्ते को आगे बढ़ाना होता हैं। वैसे तो कई बार जब 2 परिवार साथ में कोई बंधन में बंधते है तो दोनों पार्टनर को कई बार एक दूसरे को समझने तक का वक्त नहीं मिलता और फिर शादी के बंधन में बंध कर दोनों को दूसरे के कमी और अच्छाई के बारें में ज्ञात होता है। कई बार ऐसा भी होता है की शादी तक तो ठीक पर शादी के बाद एक व्यक्ति का व्यवहार पूरी तरह से बदल जाता हैं। वैसे तो भारतीय पितृसत्ता समाज में एक महिला को हमेशा से कंट्रोल करने का पूरा प्रयास किया जाता है। जिससे उनकी जिंदगी किसी कतपुतली से कम नहीं रहती इसका प्रभाव के महिला के मनसिक स्वास्थ पर भी बुरी तरह पड़ता है।
जानिए एक Controlling Partner के लक्षण
- कई बार एक पार्टनर अपने दुसरे पार्टनर के हर काम में गलतियां निकाल कर उसे कोसने से नहीं चुकते और हमेशा उन्हें नीचा महसूस कराते है।
- एक कंट्रोलींग पार्टनर हमेशा आपको ब्रेन वाश और मेनूपुलेट करता रहेगा जिससे आप चाह कर भी उससे निपट नहीं पाएंगे।
- एक ऐसा पार्टनर जो अपने पार्टनर को कंट्रोल करता है उसे उसके हर बात के लिए दोषी ठहराएगा आप जिस तरह से दिखते है,चलते है,खाते है, आपकी पर्सनेलिटी वो सब में कमिया निकाल कर आपको टोकता रहेगा।
- एक छोटी सी बात को बड़ा बनाकर पेश करना एक कंट्रोल करने वाले पार्टनर के लक्षण हैं।
- अगर आप हाउस वाइफ है तो वो आपको कैरियर के बारे में आपको आपके पार्टनर द्वारा ताने मिलना, वहीं अगर आप वर्किंग वूमेन हैं तो वो आपको घर में समय ना देने के लिए और घर का काम ना करने के लिए सुनाना।
- एक पार्टनर जो चाहता है की उसका पार्टनर उसके हिसाब से काम करे तो उसे उसके पार्टनर को मिलने वाले अटेंशन से भी दिक्कत होगी और वो चाहेगा की उसका पार्टनर ज्यादा लोगों से ना मिले जुले और जितना हो सके घर में ही रहें।
- खुद को बड़ा समझने वाला इंसान कभी भी अपने पार्टनर के कोई भी डिसिजन की रेस्पेक्ट नहीं करेगा बल्कि उनके रिश्ते में आने वाले कोई भी डिसिजन वो खुद ही लेगा।
ऐसे और कई सारे लक्षण ये बताते हैं की एक पार्टनर किस तरह से अपने पार्टनर को कंट्रोल करना चाहता है। एक व्यक्ति अगर इन चीजों से गुजर रहा हैं तो वो इमोशनल तौर पर वीक होते जाएंगे और मेंटली काफी इफेक्ट होगे। पीड़ित व्यक्ति अक्सर खुद को सबसे काम मानेंगेऔर चाह कर भी खुद के लिए खड़ा नहीं हो पाएंगे।