रिलेशनशिप होता है जिसमें दो लोग शामिल होते हैं वह एक दूसरे का हर स्थिति चाहे दुख और सुख उसमें साथ देने का वादा करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि रिलेशनशिप सिर्फ एक पार्टनर की तरफ से चल रहा होता है। सिर्फ रिलेशनशिप खोने के डर से वह गलत चीजें को भी सहन करता जाता है।आज हम आपको बताएंगे एब्यूज़िव रिलेशनशिप के बारे में ऐसी बातें जो आपको पता होनी चाहिए
Abusive Relationship: क्या आप जानते है एब्यूजिव रिलेशनशिप के लक्षण?
Sexual manipulation
कई बार ऐसा होता है कि जब आप किसी रिलेशनशिप में होते हो तो आपके पार्टनर की तरफ से आपके ऊपर सेक्सुअल एक्टिविटीज के लिए दबाव बनाया जाता है। इसमें सेक्सुअल एक्टिविटी करने के लिए धमकी दी जाती है या फिर शराब या ड्रग्स देकर यौन संबंध बनाने की कोशिश की जाती है।
गैसलाइटिंग(Gaslighting)
ऐसी स्थिति में रिलेशनशिप के दौरान आपकी वास्तविकता पर सवाल उठाए जाएंगे, आपसे झूठ बोला जाएगा। गैसलाइटिंग विदुर व्यवहार का एक रूप है जिसमें एक व्यक्ति जानबूझकर दूसरे व्यक्ति को अपनी समझदारी पर संदेह करने पर मजबूर कर देता है जो व्यक्ति इसका शिकार हो रहा है वह है उसे अपनी काबिलियत पर शक होने लगता है। रिलेशनशिप में भी इसी प्रकार होता है आप अंदर ही अंदर से कमजोर होते जाते हो और यह एक एब्यूजिव रिलेशनशिप की निशानी है।
पार्टनर को स्पेस ना देना
एक निशानी है अभी उसी रिलेशनशिप कि यह भी हो सकती है क्या आपका पार्टनर आपको स्पेस नहीं दे रहा है आपको कोई फ्रीडम नहीं है आप अपनी मर्जी से कहीं जा नहीं सकते हो कि बैठ नहीं सकते वह हर वक्त आपको टारगेट कर सकता है कि आप कहां जा रहे हो और किस से मिल रहे हो।
घोस्टिंग(Ghosting)
घोस्टिंग रिलेशनशिप वह रिलेशनशिप होता है जिसमें आपका पार्टनर आपको बिना कुछ बताए आपसे संपर्क काट लेता है। कोई भी रिश्ता दो लोगों से बनता है जब आपका पार्टनर ही आपसे संपर्क टूट जाए तो उस रिश्ते में कुछ नहीं बचता है। ऐसी स्थिति में आपको बिल्कुल भी पता नहीं लगता है उसने आपसे बात करनी क्यों बंद कर दी है।
पार्टनर को सपोर्ट ना करना
अब्यूजिव रिलेशनशिप तब होता है जब आपका पार्टनर आपको किसी भी चीज के लिए सपोर्ट नहीं करता है। उसको आप से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप जिंदगी में क्या चाहते हो। वह आपका पर्सनल गोल पूरा करने में कोई साथ नहीं देता है।