Advertisment

बांझपन के दौरान सुनने को मिल सकती हैं ये दर्दनाक बातें

हमारे समाज में बच्चे पैदा करने को लेकर बहुत ऑब्सेशन है। शादी के तुरंत बाद ही कपल्स को यह बातें सुनने को मिल जाती है कि बच्चा कब कर रहे हो? यह बातें बहुत ज्यादा टॉक्सिक हो जाती हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Infertility

Image Credit: Freepik

The Painful Things Women Hear When They're Infertile: हमारे समाज में बच्चे पैदा करने को लेकर बहुत ऑब्सेशन है। शादी के तुरंत बाद ही कपल्स को यह बातें सुनने को मिल जाती है कि बच्चा कब कर रहे हो? यह बातें बहुत ज्यादा टॉक्सिक हो जाती हैं। अगर शादी के कुछ समय बाद उनका बच्चा नहीं होता है तब लोग उनके बारे में बातें बनाने लग जाते हैं। खासतौर पर महिलाओं को बातें ज्यादा सुनाई जाती हैं। सबसे पहले, बच्चा पैदा करना कोई उपलब्धि नहीं है। यह हर किसी की अपनी चॉइस है। अगर कोई बच्चे पैदा करना चाहता है तो इसमें भी कोई बुराई नहीं है। अगर कोई बच्चा नहीं पैदा करना चाहता है तो भी यह कोई अपराध नहीं है। आइए जानते हैं कि बिन बच्चे की माँ की क्या क्या बातें सुनने को मिलती हैं-

Advertisment

बांझपन के दौरान सुनने को मिल सकती हैं ये दर्दनाक बातें

तुम हमारे बच्चे से दूर रहो

समाज में जो महिलाएं बच्चे पैदा करने में असमर्थ होती हैं, उनकी इज्जत बहुत कम की जाती है। समाज में उनके साथ भेदभाव किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि ऐसी महिलाओं की छाया भी प्रेग्नेंट महिलाओं के ऊपर नहीं पड़नी चाहिए। यह एक बहुत ही ट्रॉमा देने वाला अनुभव होता है। महिलाओं को इस बात के लिए शर्मिंदगी महसूस करवाई जाती है और उन्हें गिल्ट में डाला जाता है। उनके साथ बदसलूकी की जाती है। उनके चरित्र पर सवाल उठाए जाते हैं।

Advertisment

सास की तरफ से ताने

ऐसी महिलाओं को सास की तरफ से भी तने बहुत मिलते हैं। उन्हें बार-बार सुनाया जाता है कि तुम एक बच्चा भी नहीं पैदा कर सकती। हमें पहले पता होता तो हम अपने बेटे की शादी ही तुमसे ना करते। तुम बंजर हो। तुम औरतों के नाम पर एक धब्बा हो। ऐसी बातें महिलाओं को बोली जाती हैं।  इसलिए क्योंकि उन्हें बच्चा नहीं हो सकता है। बच्चा पैदा करना कोई भी उपलब्धि नहीं है। अगर कोई मां बच्चा खुद नहीं पैदा कर सकती है तो वह उसे गोद ले सकती है। अगर आपको इस बात के लिए टॉर्चर किया जा रहा है तो आपको ऐसे घर में रहने की कोई जरूरत नहीं है।

उसके पति को दूसरी शादी के लिए कहा जाता है

Advertisment

ऐसी महिला के पार्टनर को यह सलाह दी जाती है कि अब उसे दूसरी शादी कर लेनी चाहिए म। यहां पर यह सवाल खड़ा होता है कि क्या शादी सिर्फ बच्चे पैदा करने के लिए है? इसमें दूसरे पर्सन का प्यार, केयर, फीलिंग्स या फिर एफर्ट की कोई वैल्यू नहीं होती है? क्या एक महिला की वर्थ सिर्फ तब ही है जब वह बच्चा पैदा कर सकती है? इन बातों को हमें सोचने की जरूरत है और महिलाओं को भी अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट को सबसे ऊपर रखना चाहिए। आपकी वर्थ कभी भी बच्चे पैदा करने से नहीं होती है। आपको यह सब चीज बिल्कुल भी डिफाइन नहीं करती है। अगर आपका पति आपका सपोर्ट कर रहा है तो अच्छी बात है। 

अंधविश्वास 

जब एक महिला के बच्चा नहीं होता है तब लोग अंधविश्वासी भी हो जाते हैं। महिलाओं को ऐसी जगह पर लिजाया जाता है जहां पर उनके साथ इलाज के नाम पर गलत चीजें होती हैं। यह सब बातें भी महिलाओं की मेंटल हेल्थ को बहुत ज्यादा इफेक्ट करती हैं। उन्हें लगता है कि अगर किसी भी तरीके से बच्चा पैदा हो जाता है तो इसे हमारे समाज में इज्जत बनेगी और लोग हमें एक अच्छी कपल की तरह देखेंगे। इसके कारण इन सब चीजों में पड़ जाते हैं जिसका अंजाम बहुत बुरा होता है।

Infertility Myths infertility problem female infertility Infertility
Advertisment