Advertisment

Benefits Of Having Sex Daily: रोज़ाना सेक्स करने के होते हैं ये फायदे

सेक्स भी हमारी लाइफ का बाकी कामों की तरह एक जरूरी हिस्सा है, यह न केवल हमारे पार्टनर के साथ रिलेशन को मजबूती देता है, बल्कि हमारी हैल्थ के लिए भी फायदेमंद है। जानें रोजाना सेक्स करने के फायदे क्या हो सकते हैं।

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
here are the benefits of having sex daily

Image Credit- Freepik

Benefits Of Having Sex Daily: सेक्स भी हमारी लाइफ का बाकी कामों की तरह एक जरूरी हिस्सा है, लेकिन लोग इस विषय पर बात करने में हिचकिचाते हैं। हालांकि, सच यह है कि यह न केवल हमारे पार्टनर के साथ रिलेशन को मजबूती देता है, बल्कि हमारी हैल्थ के लिए भी फायदेमंद है। सेक्स से हमारी फिजिकल, मेंटल, इमोशनल और सामाजिक लाइफ में सुधार होता है। इसके अलावा, सेक्स न केवल अनप्लान्ड प्रेग्नेंसी और अन्य समस्याओं से जुड़ा होता है बल्कि ये लाइफ से जुड़ा होता है। इसलिए, जानें रोजाना सेक्स करने के फायदे क्या हो सकते हैं।

Advertisment

रोज़ाना सेक्स करने के होते हैं ये फायदे

अच्छी नींद (Good Sleep)

रोजाना सेक्स करने से हमारे शरीर से खुशी के हार्मोन्स, जैसे ऑक्सीटोसिन और एंडोर्फिन्स निकलते हैं। यह न केवल हमें खुश रखता है बल्कि इंटिमेसी को भी बढ़ावा देता है। इन हार्मोन्स का अच्छी नींद के लिए भी महत्व है, जो हमें एक हेल्दी लाइफस्टाइल और अच्छी हैल्थ की दिशा में ले जाती है। अच्छी नींद से हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, हम पूरे दिन एनर्जेटिक रखती हैं और हमारी उम्र भी बढ़ती है।

Advertisment

कम स्ट्रेस (Less Stress)

रोजाना सेक्स करने से शरीर में एंडोर्फिन हॉर्मोन की उत्पत्ति होती है, जो सेक्स मूड्स को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। सेक्स एक्सरसाइज का यह एक रूप है जो स्ट्रेस को कम करने में मदद कर सकता है, और हमें शांत रहने में मदद कर सकता है। इसलिए, स्ट्रेस कम करने के लिए यह एक अच्छा तरीका हो सकता है।

यंग दिखना (Look Young)

Advertisment

स्टडी के अनुसार, रोजाना अपने पार्टनर के साथ सेक्स करने से स्किन में एक अलग चमक आती है। इस नेचुरल चमक का कारण संबंधों में कम होने वाला तनाव और पॉजिटिव विचार माना जा सकता है। यही नहीं, रोजाना सेक्स से रिश्ता भी मजबूत होता है।

ब्लड प्रेशर रहें कंट्रोल  (Blood Pressure Control)

आपको पता होगा कि ज्यादा चिंता और स्ट्रेस से ब्लड प्रेशर और अन्य समस्याएं बढ़ सकती हैं। ज्यादा सेक्स से स्ट्रेस कम होता है, जिससे ब्लड प्रेशर सही रहता है। मास्टरबेशन से भी असामान्य ब्लड प्रेशर का जोखिम कम होता है क्योंकि इससे नर्वज रिलैक्स होती हैं और दिमाग को शांति मिलती है। दिल के लिए भी रोजाना सेक्स करने का लाभ हो सकता है।

Advertisment

सेक्सुअल इच्छाएं (Sexual Desire)

सेक्स करने से सेक्सुअल एनर्जी में वृद्धि होती है, जिससे नेचुरल रूप से सेक्स का आनंद बढ़ता है। ज्यादा सेक्स से लम्बी, हेल्दी और स्ट्रेस फ्री लाइफ जीने में मदद होती है। अगर आपके पार्टनर में सेक्सुअल इच्छाएं कम हैं, तो पहले उनकी इच्छाओं को समझें।

कैलोरीज को घटाए (Reduce Calories)

Advertisment

अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो रोजाना सेक्स करना एक नेचुरल तरीका है कैलोरीज बर्न करने का। स्टडी से पता चला है कि एक हाई सेक्सुअली ड्राइव वाले कपल तीस मिनट में तकरीबन 180 कैलोरीज तक कम कर सकते हैं।

हॉर्मोनल बैलेंस (Hormonal Balance)

रोज़ सेक्स करने से टेस्टोस्टेरोन और एस्ट्रोजन के स्तर में वृद्धि होती है। पुरुषों में आमतौर पर अधिक टेस्टोस्टेरोन और कम एस्ट्रोजन होता है, जबकि महिलाओं में यह उल्टा होता है। रोज सेक्स से इन हॉर्मोन्स का उत्पादन बढ़ता है, जो सेक्स ड्राइव को बढ़ावा देता है। इसके अलावा, यह दिल की हैल्थ को भी सुधारता है।

Advertisment

इम्यूनिटी बढ़ाएं (Boost Immunity)

रोज़ सेक्स करने से शरीर में इम्यूनोग्लोबुलिन ई का लेवल बढ़ता है, जो हमें आम सर्दी और बुखार जैसी बीमारियों से लड़ने के लिए मजबूत बनाता है। इससे हमारी इम्यूनिटी बढ़ती है।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

#stress immunity Hormonal Balance Benefits Of Having Sex Daily Reduce Calories
Advertisment