First Period Signs: लड़कियों को पीरियड्स 12 से 14 साल में शुरू हो ही जाते है मगर कई लड़कियों को इसका अंदाज़ा नहीं होता है उन्हें पीरियड्स शुरू होने वाले है। ज़माना बदल रहा है, अब हर स्कूल में लड़कियों को इसके बारे में जानकारी दी जाती है और ज़रूरी चीज़े भी स्कूल में मौजूद होती हैं। वैसे इनका आना तो अचानक ही होता है जिससे ज़्यादातर लड़कियां परेशान हो जाती हैं अगर आप ध्यान दे कुछ चीजों पर तो आप जान सकते हैं की इसके कुछ नॉर्मल संकेत हैं, आइए आज जानते है इसके बारे में।
ये संकेत बताते हैं की शुरू होने वाले हैं आपको पीरियड्स
आपकी उम्र है पहला संकेत
पीरियड्स होना आपकी उम्र पर ही निर्भर करता है, लेकिन ये भी सही है की केवल उम्र ही इसके बारे में नहीं बताती। कई लड़कियों को 15 साल में भी पीरियड्स शुरू होते है तो कई लड़कियों को 9 साल की उम्र में भी शुरू हो जातें हैं। हर लड़की की बॉडी एक दूसरे से अलग होती है ऐसे में ये नॉर्मल है।
ब्रा की ज़रूरत महसूस होना
आपके पीरियड्स आने वाले हैं इसका संकेत ये भी होता है की आपकी ब्रेस्ट बड़े हो जाते है। इसका ये भी मतलब नहीं है की आपकी ब्रेस्ट जितनी बड़ी हैं, आपके पीरियड्स होने की संभावना उतनी ही अधिक होगी ब्रेस्ट किसी की कम उम्र में भी बढ़ जाती है। असल में ये प्यूबर्टी के पहले लक्षण में से एक है।
प्यूबिक हेयर बढ़ना
जैसे ही आपकी ब्रेस्ट बढ़ती है तो तुरंत बाद ही प्यूबिक हेयर भी आने लगते है। शुरुवात में आप मुलायम और रोएंदार बाल देखेंगे जो आपकी वेजाइना के आसपास और प्यूबिक हड्डी पर भी दिखने लगेंगे, आपके प्यूबिक पर बाल आने के कुछ समय बाद ही पीरियड्स आने चाहिए।
वजाइनल डिस्चार्ज शुरू होना
ये आमतौर पर साफ और सफेद, चिपचिपा तरल पदार्थ होता है जो की आपकी वेजाइना से आता है, ये अलग अलग भी हो सकता है। ये आपके शरीर में बदलते हार्मोन के वजह से होता है और ये आपकी वेजाइना को खुद साफ और नमीयुक्त रखने का एक तरीका है। अगर आपको ये संकेत मिले तो इसका मतलब है की आपके पीरियड लगभग 1 माह या 6 महीने में शुरू हो सकते है।