Things To Do In Marriage: शादी एक ऐसा रिश्ता है अगर इसे प्यार और समझदारी से निभाया जाए तों यह सबसे अच्छा रिश्ता बन सकता हैं। शादी में दो लोग अपनी सारी जिंदगी एक साथ बिताने का वादा करते है। जिसमें वे एक दूसरे की हर स्थिति चाहे दुःख की हो या ख़ुशी की एक साथ उसका सामना करते हैं। शादी में कभी भी अपने पार्ट्नर को नीचे ना समझे। आप दोनों एक दूसरे को एक सम्मान करें और एक साथ हर चीज़ का सामना करें।
1.गलतियों को कर दे माफ (accept apologies)
जब हम किसी नए रिश्ते में आते है या किसी ऐसे इंसान के साथ जिंदगी बिताना शुरु कर देते है, जिसे हम खुद भी ज्यादा ना जानते हो तो इस समय नाराजगी होना साधारण सी बात है। अगर आपको किसी बात का बुरा लगता है। आपको कोई चीज पसंद नहीं आती तो इस बारे में आप बात करें लेकिन झगड़ा ना करें। यदि सामने वाला व्यक्ति माफी मांगे तो उसे माफ करें। इस तरह रिश्ते में आपकी बॉन्डिंग अच्छी बन जाएगी।
2.क्वालिटी टाइम स्पेंड करें (Spend Quality Time)
भागदौड़ भरी जिंदगी में हम भले ही बाहर खाने का प्लान आसानी से बना लेते हैं लेकिन कपल एक दूसरे से फिर भी दूर हैं। आखिर ऐसा क्यों? क्वालिटी टाइम बिताना किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाता है। ऐसे में हमेशा ध्यान दें कि डेली के प्रोब्लेम्स से डील करते करते कही आप एक दूसरे से दूर तो नहीं जा रहे। एक दूसरे के साथ कुछ समय बिताए।
3.खुद को भी दें समय (Personal Space)
अगर नई-नई शादी हुई है और आप बहुत सारा समय अपने पार्टनर के साथ बिता रहे है। आपको इन सब के साथ खुद पर भी ध्यान देना जरूरी है। आप सब की केयर करते है तो यह अच्छी बात है पर खुद की केयर करना बिल्कुल भी ना भूलें। किसी भी रिश्ते में जब तक आप खुश नहीं है तब तक वह रिश्ता भी खुश नहीं रह सकता इसलिए खुद को समय दें।
4. एक-दूसरे से चीजों को साझा करें
आप अपने पार्ट्नर से हर चीज़ को शेयर करें आपने पूरे दिन क्या किया, किसे मिले घर पर होने वाली चीजें। इससे आपका बोंड बहुत स्ट्रोंग होगा। सभी चीजों को अपने पार्ट्नर को बताए जो आपको ख़ुशी देती है या चिंता। इससे एक दूसरे में विश्वास पैदा होता है। आपका रिश्ता स्वस्थ बनता है।
5.अपने पार्ट्नर को समय देना
एक अच्छी शादी की निशानी यह अपने पार्ट्नर को समय देना है। आपके लिए काम भी ज़रूरी है लेकिन इसके साथ अपने पार्ट्नर को भी समय देना है। एक अच्छी और लंबी समय तक किसी शादी के चलने का राज यहीं है कि आप अपने पार्ट्नर का साथ समय बिताए।