Law And Her: अविवाहित जोड़े ज़रूर जानें यह कुछ महत्त्वपूर्ण नियम और कानून

भारत में अविवाहित कपल्स को लेकर बहुत ही टेबू है जो की हमें इस बारे में खुल के बात करने से रोकता है। लोग बिना कुछ गलत किये हुए भी डरे हुए रहते हैं जैसे की कोई पाप कर दिया हो और हमारा समाज भी इसे बदलने की कोशिश नहीं करता।

author-image
Ayushi Jha
New Update
Law and her

Law And Her: भारत में अविवाहित कपल्स को लेकर बहुत ही टेबू है जो की हमें इस बारे में खुल के बात करने से रोकता है। लोग बिना कुछ गलत किये हुए भी डरे हुए रहते हैं जैसे की कोई पाप कर दिया हो और हमारा समाज भी इसे बदलने की कोशिश नहीं करता। युवा को सही शिक्षा और ज्ञान देना इसलिए बहुत ज़रूरी है ताकि आने वाले पीढ़ी की सोच छोटी ना हो और वह अपने डिशन्स समझदारी से ले सकें। आइये इस ब्लॉग में जाने कुछ ज़रूरी बात जो भारत में अविवाहित कपल्स को होटल बुक करने से पहले पता होनी चाहिए। 

Advertisment

भारत में Unmarried Couples ज़रूर जानें कुछ बातें किसी भो होटल में चेक इन करने से पहले

(Things Unmarried Couples In India Should Know While Checking In A Hotel) 

1. 18 साल के ऊपर उम्र के कपल्स लीगल हैं 

18 साल के ऊपर से कपल्स लीगल होते हैं और होटल में चेक इन करने के लिए लयबेल भी होते हैं। हालांकि सारे होटल अनमैरिड कपल फ्रेंडली नहीं होता लेकिन क़ानूनी तौर पर ऐसी कोई पाबन्दी नहीं है। 

2. लीगल आइडेंटिटी प्रूफ 

Advertisment

अगर आप दोनों अपने लीगल और असली आइडेंटिटी प्रूफ दिखा देते हैं होटल वालों को तो आप होटल में आराम से चेक इन कर सकते हैं। 

3. पुलिस आपको बिना बात के अरेस्ट नहीं कर सकती 

यदि आपके पास प्रॉपर आइडेंटिटी प्रूफ है और आप दोनों कोनसेन्सुअल कपल हैं तो आपको कभी भी पुलिस इस बात के लिए अरेस्ट नहीं कर सकती। आप पूरी तरह से सेफ हैं। 

4. प्राइवेट प्लेस में आपको परेशान नहीं किया जा सकता 

अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी भी प्राइवेट प्लेस में हैं और कोई इंटिमेट या सेक्सुअल एक्टिविटी भी कर रहे हैं, तो आपको कोई भी परेशान नहीं कर सकता, ना ही पुलिस ना ही स्टेट ना ही पब्लिक।

5. एक ही शहर के अविवाहित कपल्स सेम शहर में होटल बुक कर सकते हैं 

Advertisment

ऐसा एक बड़ा मिथ है की सेम शहर में रहने वाले कपल्स उस शहर में रूम नहीं बुक कर सकते हैं। असल में ऐसा कोई भी कानून नहीं कहता। आप अपने पार्टनर के साथ उसी शहर में रहते हुए भी आराम से होटल बुक कर सकते हो बिना किसी डर के।

Law And Her Unmarried Couples