Law And Her: भारत में जहाँ भी अनमैरिड कपल्स की बात होती हैं, वहां लोग मोरल पोलिसिंग शुरू कर देतें हैं जैसे की अगर एक लड़का और लड़की हाथ पकड़ कर भी रास्ते पर चलें तो लोग देख कर अपने अपने राय और कमैंट्स पास करने लगते हैं। अनमैरिड कपल्स के लिए एक बहुत ही सामान्य बात हो गयी है जब उनके रिश्ते को समाज इज़्ज़त से नहीं देखती है। यह एक बहुत ही गलत प्रथा है हमारे सोच और समाज की जहाँ अगर कोई रिश्ता लीगल या धर्मो के मुताबिक ना बनाया गया हो तो उसे हम इज़्ज़त नहीं देंगे। जहाँ समाज और लोगों की सोच यहीं हैं, भारत का कानून ऐसे नहीं सोचता। भारतीय संविधान में अनमैरिड कपल्स के लिए भी कानून बनें है जो कि उन्हें लीगल अधिकार भी देतें है। 18 साल के ऊपर के अविवाहित जोड़ों को किसी भी चीज़ को करने से डराने में लोग कोई कमी नहीं छोड़ते इसलिए ज़रूरी है कि आप अपने अधिकार अच्छे से जानें और समय आने पर अपने लिए स्टैंड ले सकें ख़ास कर के महिलायें।
कानून जो भारत में अविवाहित कपल्स को पता होने चाहिए
(Laws That Unmarried Couples In India Should Know)
1. किसी होटल में चेक-इन कर सकतें हैं
आप और आपका पार्टनर, बिना शादी किये भी एक कपल की तरह, होटल में चेक इन कर सकतें हैं। अगर आपकी उम्र 18 साल से ऊपर है और आपके पास असली आईडी प्रूफ है तो यह बिलकुल भी गैर क़ानूनी नहीं होता। होटल मैनेजर्स यह निर्णय ले सकते हैं यदि वो मैरिड या अनमैरिड कपल्स की बुकिंग करेंगे की नहीं।
2. मकान किराए पर लें सकते हैं
आप दोनों अनमैरिड कपल की तरह भी मकान किराये पर साथ में लें सकतें हैं अगर आपके माकन मालिक को कोई परेशानी नहीं हो तो।
3. परिवार शुरू कर सकतें हैं
भारत में आपको कानूनी तौर से एक परिवार शुरू करने के लिए विवाहित होना ज़रूरी नहीं है। कईं साल साथ रहने वाले कपल को अगर बच्चा हो जाये तो वह भी जायज़ कहलाया जाएगा भारतीय कानून के मुताबिक।
4. सहमति से बनाए गए रिश्ते के लिए परेशान नहीं किया जा सकता
अगर आप और आपका पार्टनर एक कोनसेन्सुअल रिश्ते में जहाँ दोनों की रज़ामंदी हैं तो कोई भी आपको परेशान नहीं कर सकता, ना ही कानून और ना ही पुलिस।
5. हिंसा से सुरक्षा
घरेलु हिंसा के खिलाफ कानून लिव इन रिलेशनशिप में भी उतना ही लीगल होता है जितना के किसी शादी शुदा कपल के लिए।