Home Remedies For Pink Lips: गुलाबी होठों के लिए घरेलू उपाय

author-image
Swati Bundela
New Update


गुलाबी होठों के लिए घरेलू उपाय:  नर्म, मुलायम और गुलाबी होंठ आप के चेहरे की सुंदरता को बढ़ा देते हैं। बाज़ार में नजाने कितने प्रोडक्ट्स मिलेंगे लेकिन उनका आपकी त्वचा पर दुष्परिणाम हो सकते हैं। ज्यादा कैमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तमाल करने के बाद होंठों की सुंदरता धीरे-धीरे कालेपन में बदलने लगती है और हमें पता ही नहीं चलता। कई लोग होंठों के कालेपन से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए उपाय ढूंढ रहे हैं। इसलिए आज हम आपको होंठो का स्टेन बनाने की सामग्री और तरीका बता रहे हैं जो आपको आसानी से आपके घर पर मिल जायेंगे। 

गुलाबी होठों के लिए 3 घरेलू उपाय: Home Remedies For Pink Lips


1. चकुंदर 

Advertisment

चुकंदर एक लाल रंग का फल है जो काले होंठों को गुलाबी लाल बना सकता है। थोड़ी देर के लिए आप बस चुकंदर के एक टुकडे को होंठों पर रगड़ सकते हैं इससे आपके होंठों में नेचुरल लाल रंग नजर आयेगा क्योंंकि चकुंदर अपने रस को छोड़ता है जिसकी वजह से होंठों पर लाल रंग आता है। नेचुरल गुलाबी होंठों के लिए चुकंदर का स्टेन कैसे बनाए। 

1 चुकंदर को धोकर उसका छिलका हटा दें।

2 छिले हुए चुकंदर को छोटे क्यूब्स में काट लें और मिक्सर में पीस लें।

3 चुकंदर के रस में बादाम के तेल की कुछ बूँदें मिलाएं और 3 हफ्तों के लिए दिन में 4 बार काले होंठों पर लगाएं।

चुकंदर के होंठ का स्टेन बनाना आसान है और एक हफ्ते के अंदर नेचुरल गुलाबी होंठ पाने के लिए यह एक बढ़िया घरेलू उपचार है।

2. टमाटर और खीरा

Advertisment

घर में बने टमाटर और खीरे के पेस्ट को काले होंठों पर लगाने से वे लाल हो सकते हैं। टमाटर में विटामिन सी होता है जो एक एंटीऑक्सीडेंट और ब्लीचिंग एजेंट है जो सबसे गहरे रंग के पिग्मेंटेशन को साफ कर सकता है। खीरा सूखे होंठों के सेल्स के भीतर जाकर उन्हें नरम रखता है।

1 एक टमाटर और खीरे के कुछ स्लाइस को मिक्सर में पीसकर प्यूरी बना लें।

2 प्यूरी को कम से कम आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। उसके बाद उसे होंठों पर लगाएं और 5-10 मिनट तक मसाज करते रहें  और पानी से हटा लें।

दिन में कम से कम दो बार प्रयोग करें सुबह और शाम। आप देखेंगे कि इसके उपयोग के 15 दिनों के अंदर आपके होंठ काले से लाल रंग में बदलने लगेंगे। 

3. एलो वेरा और शेहद

Advertisment

होठों का कालापन हल्का करने के लिए एलोवेरा जेल और शहद सबसे अच्छा नेचुरल उपाय में से एक हैं। काले होंठों को लाल और मुलायम बनाने के लिए आप एलोवेरा और शहद के लिप स्क्रब को घर पर ही बना सकते हैं। 

1 एलोवेरा के तने से थोड़ा एलोवेरा जेल निकाल लें या फिर आप बाज़ार में उपलब्ध एलोवेरा भी इस्तमाल कर सकते हैं।

2 अब मिक्सर में जेल और शहद का एक - एक चम्मच डालें। इसे तब तक पीसें जब तक कि जेल पूरी तरह से मैश न हो जाए। आप कुछ बूंदे नारियल तेल की भी डाल सकते हैं ताकि होंठ मुलायम हो जाएं। 

Advertisment

3 सीधे होठों पर लगाएं और 5-10 मिनट के लिए होंठों की मालिश करें। उसके बाद पानी से धो लें।


सेहत