Advertisment

Skincare Tips: सर्दियों में चमकदार त्वचा के लिए अपनाएं यह 6 टिप्स

बहुत से लोगों को सर्दियों का मौसम सिर्फ इसलिए नहीं पसंद आता क्योंकि इस समय स्किन संबंधी उन्हें बहुत समस्याएं होती हैं। तो हम आज इस ब्लॉग में जानेंगे सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए 6 टिप्स-

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
Winter SKincare Products

Skincare Tips

Skincare Tips: हम सभी अपनी त्वचा से बहुत प्यार करते हैं और चाहते हैं कि हमारी त्वचा साफ रहे और हम सुंदर और आकर्षित दिखे। लेकिन जब मौसम बदलता है तो हमारे त्वचा भी खराब होने लगती है। अगर हम सर्दी की बात करें तो हमारी त्वचा बिल्कुल सूख जाती है, कभी-कभी तो पिंपल दाग धब्बे का भी सामना करना पड़ जाता है जिससे हमारा चेहरा बहुत ही खराब लगने लगता है और ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि हम मौसम के अनुसार अपने चेहरे का ख्याल नहीं रखते हैं। हमें चाहिए कि जैसे मौसम बदले वैसे अपने स्किन केयर रूटीन बदलने चाहिए ताकि हमारा चेहरा बे दागी और सुंदर दिखे और 24 hours  हमारे चेहरे पर ग्लो बना रहे।

Advertisment

6 tips for glowing skin during winter in hindi -

1.गुनगुना पानी पीना भी स्वस्थ त्वचा के लिए जरूरी

Advertisment

ठंड के मौसम में हमारी त्वचा बेजान सी रूखी सूखी हो जाती है। ज्यादा से ज्यादा गुनगुना पानी पीना चाहिए और यह हमारे स्वास्थ्य के लिए और  चेहरे को हेल्थी रखने के लिए काफी उपयोगी होता है।

2. रोजाना मॉइश्चराइजर का उपयोग करें।

सर्दियों के मौसम में त्वचा अपनी नमी को खो  देती है और रूखी पड़ जाती है। इसकी वजह से चेहरे में खुजली भी होने लगती है। हमें रोजाना मॉइस्चराइजर का उपयोग करना चाहिए। इसके उपयोग से हमारी त्वचा में नमी बनी रहेगी और यह स्किन को हेल्थी एंड ग्लो रखने मे मदद करेगी।

Advertisment

3. नहाने के समय ज्यादा गर्म पानी का उपयोग ना करें

ठंड के समय में हम अक्सर बहुत ही ज्यादा गर्म पानी से नहा लेते हैं जो हमारी त्वचा को बहुत रूखी   बना देती है। इससे स्किन में ड्राइनेस काफी ज्यादा बढ़ जाती है, इसलिए हमेशा गुनगुने पानी से नहाना चाहिए। नहाने के आधे घंटे बाद अपने चेहरे पर कोई भी क्रीम लगाना चाहिए।

Advertisment

4. गुलाब जल का करें प्रयोग  

चेहरे को हाइड्रेट करने के लिए हमें रोज सुबह और रात को सोने से पहले गुलाब जल में थोड़ा, बेसन और हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए और इसको अच्छी तरह से मसाज करने चाहिए। फिर थोड़ी देर सूखने के लिए छोड़ देना चाहिए और 15 मिनट बाद इसे धो लें। इससे चेहरे  पर काफी ग्लो बना रहता है।

5. बदाम के तेल से बढ़ाएं चेहरे का ग्लो

Advertisment

हर रात सोने के पहले बदाम के तेल का चेहरे पर प्रयोग करके ही सोए सुबह उठने पर आप पाएंगे कि आपकी त्वचा में नमी बनी हुई है और इससे स्किन को भी पोषण मिलता है।

6. आर्टिफिशियल मेकअप और सर्जरी जैसी चीजों से बचें

बहुत ज्यादा मेकअप के प्रयोग से भी आपकी त्वचा नाजुक पड़ जाती है और इसमें पिंपल दाग धब्बे होने लगते हैं। फेशियल का भी इस्तेमाल किसी खास अवसर पर ही करें। रोजाना फेशियल के प्रयोग से उसके अंदर की केमिकल आपकी चेहरा  को खराब भी कर सकती है और इससे साइड इफ़ेक्ट भी हो सकता हैं । 

image widget
Skincare Tips glowing skin glowing skin during winter
Advertisment