Sanitary Pads Disposals: सेनेटरी पैड्स को डिस्पोज करने के विभिन्न तरीके हैं। सेनेटरी पैड का इस्तेमाल अक्सर महिलाएं अपने पीरियड्स के दौरान करती हैं। सेनेटरी पैड पीरियड्स के दौरान महिलाओं के हाइजीन को बनाए रखने में काफी मददगार साबित हुआ है। सैनिटरी पैड्स के इस्तेमाल करने से पीरियड्स के दौरान होने वाले जर्म्स और बदबू भी खत्म हो जाती है लेकिन महिलाएं हमेशा परेशान रहती है कि सेनेटरी पैड को फेंके कहां? लोग क्या कहेंगे, इस डर से कुछ महिलाएं सेनेटरी पैड्स को बाथरूम में ही फ्लश कर देती है जो कि बहुत ही ज्यादा गलत है।
कुछ महिलाएं इसे बाहर ही फेंक देती हैं। इससे हमारे पूरे वातावरण में गंदगी फैलती है और वातावरण दूषित होता है। आइए जानते हैं कि सेनेटरी पैड को कहां डिस्पोज करना चाहिए?
1.अलग डस्टबिन का प्रयोग।
हमारे घरों में अक्सर दो तरह के डस्टबिन पाए जाते हैं। एक में हम गीले कचरे को रखते हैं दूसरे में , हम सूखे कचरे को रखते हैं, लेकिन हमेशा याद रखिए कि हमें हमारे सैनिटरी पैड्स को उस में नहीं डालना चाहिए बल्कि उसके लिए अलग डस्टबिन का प्रयोग करना चाहिए। याद से सिर्फ और सिर्फ उसमे ही हमें सेनेटरी पैड्स को फेंकना चाहिए।
2.डस्टबिन के अंदर डिस्पोजल बैग का प्रयोग।
हमें हमेशा डस्टबिन (Dustbin) के अंदर डिस्पोजल बैग का प्रयोग करना चाहिए ताकि सूखा, गीला कचरा के साथ सेनेटरी पैड मिक्स ना हो और सभी अलग-अलग रहे और कचरे वाले जब उसे उठाने आए तो उन्हें भी ध्यान रहे कि यह सैनिटरी पैड्स है।
3.नैपकिन को मोड़े और लपेटे
हमें यूज किए हुए सेनेटरी पैड को नए नैपकिन में अच्छे से मोड़कर लपेट कर रखना चाहिए ताकि किसी प्रकार की बदबू बाहर ना पहले और किसी प्रकार की कीटाणुओं का सामना ना करना पड़े। सैनिटरी पैड्स को मोड़ने से उसमें से आने वाली बदबू भी कम हो जाती है।
4. Flush ना करें
इस बात को पत्थर की लकीर बांधकर याद कर ले कि हमें कभी भी सेनेटरी पैड्स को फ्लश नहीं करना चाहिए। इससे विभिन्न प्रकार के समस्याएं पैदा हो सकती हैं। यह हमारे पाइपलाइन के रास्ते के लिए बाधक है। हमारे वॉशरूम को जाम कर सकता है जिससे की हमे दुबारा फ्लश करने में पानी ओवरफ्लो की समस्या उत्पन हो सकता है ।