Tips For Straight Hair: अगर आपको स्ट्रेट बाल पसंद है और आप अपने बालों को स्ट्रेट करना चाहते हैं लेकिन आप उन्हें हार्मफुल केमिकल्स या फिर हीट देकर डैमेज नहीं करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपके बाल आसानी से सीधे हो सकते हैं और हीट से बच सकते हैं।
1. बालों को ठंडी हवा से ब्लो ड्राई करें
अगर आप अपने बालों को ब्लो ड्राई करते हैं तो ध्यान रखें कि इन्हें ठंडी हवा यानी ब्लो ड्रायर को कूलेस्ट टेंपरेचर पर लाकर ही अपने बालों को ब्लो ड्राई करें। इससे आपके बाल कम डैमेज होते हैं। बालों को ब्लो ड्राई करने के लिए उनकी जड़ों से एंड तक लगातार ड्रायर को लाते रहे।
2. बालों को सीधा करने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें
बाजार में ऐसे बहुत से प्रोडक्ट मिलते हैं जो आपके बालों को सीधा करने के लिए बनाए गए हैं। आप जो भी शैंपू, कंडीशनर या हेयर सिरम इस्तेमाल करते हैं ध्यान रखें कि वह आपके बालों को सीधा करने के लिए बनाए गए हो।
3. होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल करें
अपने बालों को सीधा और शाइनी बनाने के लिए आप किसी अच्छे होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल करें, जो आपके बालों को गहराई से पोषण दें और उन्हें सीधा, शाइनी और स्मूथ बनाएं। इसके लिए आप अंडे से बना हेयर मास्क या एवोकाडो से बना हेयर मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. पेडल ब्रश का इस्तेमाल करें
बालों को बिना हीट दिए सीधा करने के लिए पेडल ब्रश एक बेहतर उपाय माना जाता है। यह आपके बालों को नेचुरली सीधा करने में मदद करता है, साथ ही बालों की वॉल्यूम को भी बढ़ाता है और उन्हें अच्छा लुक देता है।
5. नारियल और बादाम का तेल
नारियल और बादाम का तेल आपके बालों को स्ट्रेट करने में मदद करेगा। इन तेल को अपने बालों पर लगाने से पहले हल्का गर्म कर ले। यह आपके बालों को गहराई से हाइड्रेशन देता है और उन्हें सीधा करने में मदद करता है। इन तेल का इस्तेमाल आप हॉट ऑयल ट्रीटमेंट के तौर पर कर्ली बालों के लिए भी कर सकते हैं।
6. कोल्ड मिल्क का इस्तेमाल करें
बालों को सीधा करने के लिए कोल्ड मिल्क काफी फायदेमंद तरीका माना जाता है। इसे अपने बालों पर 30 से 35 मिनट तक के लिए लगाकर रखें उसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से अपने बालों को धो लें और बाद में कंडीशनर जरूर लगाएं।