बालों की ड्राईनेस दूर करने के लिए बदलते मौसम में इनकी केयर करनी बहुत जरूरी है। सर्दियों के दिनों में तापमान तेजी से गिर रहा है, जिसका असर न सिर्फ हमारी स्किन पर पड़ रहा है, बल्कि हमारे बालों पर भी पड़ता है। इस वजह से बाल बहुत ड्राई होने लगते है। इस लिए इनकी केयर करना बहुत जरूरी है जिसके वजह से, बाल न सिर्फ हेल्दी होंगे बल्कि उनकी ड्रायनेस भी दूर हो जाएगी और उनमें चमक आने लग जाएगी।
अगर आप भी सोच रही हैं कि सर्दियों में बालों की केयर कैसे करें, तो यहां हम आपको बताएंगे ऐसे 5 टिप्स के बारे में, जिनका रेगुलर यूज़ कर के आप ठंड के मौसम में बालों को खराब और ड्राई होने से बचा सकती हैं।
Useful tips for hair care in winters -
1. हेड मसाज
बालों की ग्रोथ को लेकर लोगों को कोई शिकायत रहती है, तो स्कैल्प पर मसाज करने से बालों की ग्रोथ पर भी अच्छा असर पड़ता है। स्कैल्प की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होता है। अगर आप बालों में कुछ भी नहीं लगा रहे हैं तो भी आपको अपनी उंगलियों से आराम-आराम से बालों के अंदर स्कैल्प पर फेरना चाहिए। ऐसा आपको 5 से 10 मिनट तक करना चाहिए।
2. हेयर आयल
आपको रोजाना बालों में तेल नहीं लगाना है। लेकिन बालों की लेंथ में आप हेयर सीरम या फिर कोकोनट ऑयल लगाएं। मगर हफ्ते में एक से दो बार आपको बालों में तेल जरूर लगाना चाहिए। सर्दियों के मौसम में चलने वाली ठंडी हवा चलने से बालों का मॉइश्चर छीन जाता है, इसलिए ऑयलिंग करना बेहद ज्यादा जरूरी हो जाता है।
3. गरम पानी का इस्तेमाल
सर्दियों के मौसम में ज़्यदातर लोग गर्म पानी से बाल धो लेते हैं ऐसा करने से आपको बिल्कुल बचना चाहिए, क्यूंकि यह बालों की नमी को छीन लेता है और उन्हें रूखें और बेजान भी बना देता है, आप नार्मल पानी से ही बालों को धोएं।
4. गीले बाल
सर्दियों के मौसम में इस बात का भी खास रखना चाइए कि गीले बालों को बांधकर ना रहे। यह बालों को डैमेज और बेजान कर सकते हैं। इसके वजाए गीले बालों को सुखाने के लिए कॉटन टॉवल या कॉटन टी-शर्ट को यूज़ में ले सकते है।
5. कंघी करने का तरीका
उलझे हुए बाल ज्यादा टूटते हैं और सर्दियों में बाल ज़्यदा उलझने लगते हैं। आपको एक मोटे सिक वाले कंघे से अपने बालों के बीच से कोंब शुरू करना चाहिए उसके बाद नीचे की ओर बढ़ना चाहिए। इससे बाल कम टूटते हैं और दोमुंहे नहीं होते हैं। हमें बालों में हीट प्रोडक्ट भी कम यूज़ करने चाइए क्यूंकि इससे बाल डेमेज और टूटने लगते है।