Advertisment

First Date: कैसे बनाएं अपनी पहली डेट को यादगार

जब हम अपने पार्टनर से पहली बार मिलने कि तयारी कर रहे होते हैं तो हम काफी नर्वस और एक्ससिटेड होते हैं। ऐसे में हमारे मन में बस यही चलता है कि सब ठीक से निपट जाए और कहीं कुछ गड़बड़ी न हो जाए। 

author-image
Mandie Panesar
New Update
First Date (Pinterest).png

Tips To Make Your First Date Memorable (Image Credit: Pinterest)

Tips To Make Your First Date Memorable: जब हम अपने पार्टनर से पहली बार मिलने की तैयारी कर रहे होते हैं तो हम काफी नर्वस और एक्साइटेड होते हैं। ऐसे में हमारे मन में बस यही चलता है कि सब ठीक से निपट जाए और कहीं कुछ गड़बड़ी न हो जाए। 

Advertisment

कैसे बनाएं अपनी पहली डेट को यादगार?

जिन्हें हम प्यार करते हैं और अपनी आने वाली ज़िंदगी जिनके साथ गुज़ारने की सोच रखते हैं, उनके साथ पहली मुलाकात के लिए जाते समय हम यही सोचते हैं कि हमें उनके सामने गुड इम्प्रैशन जमाना है। ख़ुशी की बात यह है कि हम यह कर सकते हैं। हम अपने प्यार के साथ पहली डेट को पूरी ज़िंदगी के लिए यादगार बना सकते हैं। आइए बात करते हैं इन तरीकों के बारे में। 

समय पर पहुंचें 

Advertisment

आपको अपनी डेट पर समय से पहुंचना चाहिए। इससे आप का इम्प्रैशन अच्छा जाएगा। इससे आप दिखा पाएंगी कि आप अपनी ज़िंदगी में पंक्चुअल हैं और अपने प्यार से मिलने के लिए बहुत ज़्यादा एक्साइटेड भी। इससे आपका समय भी बर्बाद नहीं होगा और आप उनके साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय बिता पाएंगी, जिससे आप दोनों को एक-दूसरे को समझने में आसानी होगी। 

1. कॉंफिडेंट रहें 

फर्स्ट डेट पर जाते वक़्त नर्वस तो हर कोई होता ही है, लेकिन नर्वस्नेस में कोई न कोई ब्लंडर होने का खतरा रहता है। इससे बचने के लिए कॉंफिडेंट रहना ज़रूरी है। 

Advertisment

2. अच्छे लिसनर बनें 

अच्छे रिलेशनशिप को आगे तक ले जाने के लिए गुड कम्युनिकेशन बहुत ज़रूरी है इसलिए अपनी फर्स्ट डेट पर अपने पार्टनर की बात को ध्यान से सुनें ताकि उन्हें स्पेशल फील हो। उनकी बात को बीच में न टोकें और बात पूरी होने पर उनकी बात को ब्रीफ करें। जवाब देते वक़्त भी झिझके न लेकिन उनके बात फिनिश करने के बाद ही बोलें। 

3. जैसे हैं, वैसे ही दिखें 

Advertisment

उन्हें इम्प्रेस करने के चक्कर में आप फेक न बनें, बल्कि वैसे ही रहें जैसे असल में आप हैं। ड्रेस भी वही पहनें जिसमें आप कम्फर्टेबल हैं। आप उस इंसान से मिलने जा रहे हैं जिनके साथ आप अपनी पूरी ज़िंदगी बिताने का सपना देख रहे हैं। अगर आप अच्छे एक्टर नहीं हैं तो उन्हें झट से पता चल जाएगा कि आप ऐसे नहीं हैं, बल्कि प्रिटेंड कर रहे हैं।  इस तरह आपका फर्स्ट डेट एक्सपीरियंस खराब हो सकता है। 

4. अपना बेहेवियर रिस्पेक्टफुल रखें 

अपने पार्टनर के साथ रिस्पेक्टफुल रहें। यह टिप सिर्फ पहली डेट ही नहीं बल्कि आपको पूरी ज़िंदगी में काम आने वाला है। उनके साथ पोलाइट रहें, जहाँ ज़रूरत हो उनकी मदद करें और किसी भी हालत में अपनी बॉउंडरीस क्रॉस न करें।

Advertisment

5. पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज 

फर्स्ट डेट पर अपनी बॉडी लैंग्वेज पॉजिटिव रखें। इसके लिए अपने पार्टनर के साथ ऑय कांटेक्ट बनाकर रखें, अपने एक्सप्रेशंस को पोस्टिव और रिलैक्स्ड रखें और अपना ध्यान उनके ऊपर रखें। किसी भी तरह की डिस्ट्रैक्शन से बचें। हो सके तो फ़ोन को भी अवॉयड करें। 

 

 

पहली डेट
Advertisment