Advertisment

Relationship: क्या आप भी हैं हेल्थीरिलेशनशिप में, जाने इन संकेतों से

अक्सर जब रिश्ते मे झगड़े होते है तो लोगों मे काफी दूरियाँ बढ़ जाती है लेकिन अगर आपके रिश्तों मे झगड़े होने के बावजूद भी आप एक दूसरे के साथ है तो यह काफी अच्छी बात है। हेल्थी रीलैशन्शिप को बनाए रखने के लिए आपको काफी कुछ ध्यान देना जरूरी होता है।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Sign Of A Healthy Relationship

Sign Of A Healthy Relationship (Image Credit: Pinterest)

Relationship: अक्सर जब रिश्ते मे झगड़े होते है तो लोगों मे काफी दूरियाँ बढ़ जाती है लेकिन अगर आपके रिश्तों मे झगड़े होने के बावजूद भी आप एक दूसरे के साथ है तो यह काफी अच्छी बात है। हेल्थी रीलैशन्शिप को बनाए रखने के लिए आपको काफी कुछ ध्यान देना जरूरी होता है जिससे आपका रिश्ता लंबे समय तक बेहतर बने रहे। 

Advertisment

जानें हेल्थी रिलेशनशिप के संकेत 

1. Good Communication 

रिश्ते मे झगड़ा होना या कोई भी अनबन होना आम बात है लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है की आप दोनों एक दूसरे के साथ बात करे। बातचित करना किसी भी रिश्ते के लिए काफी ज्यादा जरूरी होता है जिससे आपके बीच कोई भी तरह की मिसअन्डर्स्टैन्डिंग न रहे। अगर आप झगड़े के बाद भी एक दूसरे से बात कर के सब कुछ ठीक करते है तो आपका रीलैशन्शिप काफी हेल्थी है। 

Advertisment

2. Trust 

अक्सर जब रिश्ते पुराने होने लगते है तब एक दूसरे पर शक भी कही न कही होने लगता है लेकिन अगर आप दोनों के रिश्ते मे ऐसा नहीं है और आप एक दूसरे पर काफी भरोसा करते है तो यह आप दोनों के रिश्ते के लिए एक अच्छा संकेत है।  

3. Respect 

Advertisment

किसी भी रिश्ते मे रीस्पेक्ट होना काफी जरूरी है। यह आपके रिश्ते को बेहतर बनाए रखता है और प्यार भी बढ़ाता है। अक्सर इंसान जब गुस्से मे होता है तो कुछ भी अपशब्द कह देता है और सामने वाले की रीस्पेक्ट करना भूल जाता है लेकिन अगर आपके रिश्ते मे आप दोनों एक दूसरे की काफी रीस्पेक्ट करते है चाहे कोई भी सिचूऐशन हो तो यह बहुत अच्छा संकेत है। 

4. Support 

हर इंसान की पसंद या नापसंद एक दूसरे से काफी अलग होती है। रिश्ते मे भी जब दो लोग एक दूसरे के साथ होते है तो यह जरूरी है की आप दोनों एक दूसरे को हर सिचूऐशन मे सपोर्ट करे। 

Advertisment

5. Make Decisions Together

कोई भी तरह का फैसला लेने से पहले अगर आप अपने पार्टनर को शामिल करते है तो यह काफी अच्छी बात है। किसी भी तरह का फैसले आप दोनों साथ मिल कर लेते है उस बारे मे साथ मे बात करते है तो आपका रिश्ता काफी हेल्थी है। इससे आप दोनों एक दूसरे की बातें को और फैसले को रीस्पेक्ट करते है और एक दूसरे को सुनना आपको पसंद है। 

6. Enjoys Each Others Company 

Advertisment

अगर आप एक दूसरे के साथ रहना काफी पसंद करते है और कितना भी वयस्थ रहने के बावजूद भी आप एक दूसरे के लिए वक्त निकालते है तो यह आपके रिश्ते को काफी मजबूत बनाए रखता है और आप हमेशा एक दूसरे के साथ खुश रहते है। 

 

relationship communication
Advertisment