Advertisment

Lifestyle: कैसे करें किसी को अपनी बातों से इम्प्रेस

इस लाइन को तो हम सबने कई बार सुना होगा 'First Impression is the Last Impression' जिसका मतलब है कि किसी नए इंसान पर हमारा पहला इम्प्रैशन आखिर तक काम करता है।

author-image
Mandie Panesar
New Update
communication (Pinterest).png

How Can You Impress Other People With Your Communication? (Image Credit: Pinterest)

How Can You Impress Other People With Your Communication? : इस लाइन को तो हम सबने कई बार सुना होगा 'First Impression is the Last Impression' जिसका मतलब है कि किसी नए इंसान पर हमारा पहला इम्प्रैशन आखिर तक काम करता है। जैसा इम्प्रैशन हम फर्स्ट मीट में दूसरे इंसान पर डालेंगे वैसा ही वे हमारे बारे में हमेशा सोचेंगे। 

Advertisment

कैसे करें किसी को अपनी बातों से इम्प्रेस 

चाहे हम किसी से पहली बार मिलें या फिर काफी बार। हमारी बातचीत ऐसी होनी चाहिए कि हमसे बात करने के बाद वो इंसान पॉजिटिव और खुशनुमा फील करे और उसका मन हमसे मिलने का बार-बार मन करे। ऐसा व्यक्तित्व किसी-किसी इंसान का होता है लेकिन हम भी एक कोशिश कर सकते हैं अपनी बातचीत को इम्प्रेसिव बनाने की इस तरह। आइए बात करते हैं कि कैसे हम अपनी बातों से किसी को पहली बार में इतना इम्प्रेस करें कि वे हमें बार-बार मिलें। 

1. नाम याद रखें 

Advertisment

आप जिनसे बात कर रहे हों उनका नाम ज़रूर याद रखें और बात के बीच-बीच उनका नाम लेकर उनसे बात करें। इससे आपका सामने वाले पर पॉजिटिव इम्पैक्ट पड़ेगा और आप केयरिंग और ओब्सर्वेन्ट दिखेंगे।  

2. दूसरे को बोलने का मौका दें

कई बार हम समझते हैं कि हम जितना ज़्यादा बात करेंगे उतना ही सामने वाला हमसे इम्प्रेस होगा लेकिन उनके बारे में जानने के लिए उन्हें बोलने का मौका दें। याद रखें कि उन्हें बीच में न टोकें बल्कि उनसे ज़्यादा सवाल पूछें इससे सामने वाले को लगेगा कि उनमें आपका इंटरेस्ट है। 

Advertisment

3. उनकी बात को ध्यान से सुनें

दूसरे इंसान को इम्प्रेस करने का यह भी अच्छा तरीका है। आप उनकी बात सिर्फ जवाब देने के लिए न सुनें, बल्कि उनकी बात को समझने के लिए सुनें। अपनी बारी की वेट करें और वे क्या कह रहे हों उसे ध्यान से सुनें। 

4. ऑय कांटेक्ट है ज़रूरी 

Advertisment

बात करते समय सामने वाले की आँखों में देखें, इससे दूसरा व्यक्ति आपकी आँखों को पढ़ पाएगा और समझ पायेगा कि आप एक विश्वसनीय या ट्रस्टवर्दी इंसान हैं और वो आपकी बातों को ध्यान से सुनेंगे और आपके साथ बॉन्ड भी बना पाएंगे। 

5. फेस पर स्माइल रखें

अपनी बात करते समय पॉजिटिव वाइब लाने के लिए अपने चेहरे पर हलकी सी स्माइल रखें। इस तरह आपसे बात करने वाला इंसान पाजिटिविटी फील करेगा और बार-बार आपसे बात करना चाहेगा। 

Advertisment

6. कॉंफिडेंट पोस्चर मेन्टेन रखें

अपने कॉन्फिडेंस को शो करने के लिए अपना बॉडी पोस्चर भी कॉन्फिडेंट रखें। अपनी कमर और गर्दन सीधी रखें और शोल्डर्स भी स्ट्रेट रखें। इससे आपकी पर्सनालिटी काफी इम्प्रेसिव बनेगी। 

7. बीच-बीच में ह्यूमर क्रिएट करें

Advertisment

बात करते-करते आप अगर बीच में मौका मिलते ही थोड़ा फनी होंगे और ह्यूमर क्रिएट करेंगे तो सामने वाले को भी अच्छा लगेगा और आप दोंनो थोड़ा रिलैक्स फील करेंगे। 

 

communication people Impress इम्प्रेस
Advertisment