Stand Up Comedian: भारत मे कई ऐसी महिलाएँ भी हैं जिन्होंने दुनिया भर को हँसाने की जिम्मेदारी उठाई है जो अपने कॉमेडी और कला से पूरी दुनिया को हँसाती है और मनोरंजन करती है। वह लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाती है और लोगों के दिन भर की थकान, स्ट्रेस और टेंशन को खत्म करती है।
भारत की महिला स्टैन्ड अप कॉमेडियन
1. Bharti Singh
भारती सिंह का जन्म 3 जुलाई, 1984 को पंजाब के अमृतसर मे एक पञ्जाबी परिवार मे हुआ था। वह काफी पोपुलर कॉमेडियन और टेलिविज़न इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। उन्होंने कई तरह के कॉमेडी शो बनाए और साथ ही कई शो को होस्ट भी किया है। उन्होंने स्टार वन मे आए कॉमेडी रीऐलिटी सीरीज 'ध ग्रेट इंडियन लाफटर चैलेंज' मे हिस्सा लिया जहां वह 2nd रनर अप रहीं। वह 'कॉमेडी सर्कस' शो और 'झलक दिखला जा' में कन्टेस्टन्ट के रूप मे भी नजर आई। उन्होंने 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' और इंडिया गोट टैलेंट के 3 सीजन को होस्ट भी किया है।
2. Aditi Mittal
अदिति मित्तल भारतीय स्टैन्ड अप कॉमेडियन, एक्ट्रेस और लेखक हैं। यह भारत में पहली महिला हैं जिन्होंने स्टैन्ड अप कॉमेडी किया है और टाइम्स ऑफ इंडिया के द्वरा इनका नाम टॉप 10 भारतीय स्टैन्ड अप कॉमेडियन में आया है। उन्होंने ग्रजीआ मेन मैगजीन, डीएनए, फर्स्ट पोस्ट और फाइनैन्शल टाइम्स मे आर्टिकल लिखा है।
3. Radhika Vaz
राधिका वाज़ भारतीय कॉमेडियन और लेखक है। उन्होंने चेन्नई मे ऍडवरटाईसिंग इग्ज़ेक्यटिव के रूप मे काम किया था और न्यू यॉर्क के यूनिवर्सिटी से ऍडवरटाईसिंग मे मास्टर्स की थी। राधिका वाज़ इमप्रवीसीनल थिएटर के लिए गई जो उनको एक कलाकार और लेखक के रूप मे शुरुआत करने मे मदद किया।
4. Mallika Dua
मालिक दुआ भारतीय कॉमेडियन, ऐक्ट्रिस और लेखक हैं। उन्होंने वायरल विडिओ 'शीट पीपल से: सरोजिनी नगर इडिशन' के साथ शूट किया जो उनके द्वारा लिखा और स्टाइल किया गया और साथ ही ऐक्ट किया गया। वह कॉमेडियन अमुकुराजह के साथ गरलियापा के पहले एपिसोड, वाई शुड हॉट गर्ल्स हेव ऑल द फन और बिंदास वेब सीरीज द ट्रिप में नजर आई थी।
5. Sumukhi Suresh
सुमुखी सुरेश भारतीय कॉमेडियन, ऐक्टर, लेखक और डायरेक्टर हैं। वह अपने मज़ाकिया स्केटचेस के लिए जानी जाती है जिसे वह लिखती है और साथ ही अनलाइन प्लेटफॉर्म मे लाइव पेरमोरमेंस भी देती है। वह 'कॉमिकस्टान', 'गो स्ट्रेट टेक लेफ्ट', कॉमेडी प्रिमियर लीग' और अपनी सोलो स्पेशल 'डॉन्ट टेल अम्मा' जैसी कॉमेडी शो की हिस्सा रही है।