Toughest Exams: स्कूल से कॉलेज तक हर स्टूडेंट्स परीक्षा तो जरूर देते हैं जिससे वह आगे के क्लास में जा सके। ऐसे ही कुछ कम्पेटिटिव परीक्षा होते हैं जो काफी ज्यादा कठिन होता है और काफी कम लोग इस तरह के परीक्षा को पास कर पाते हैं।
भारत के सबसे कठिन परीक्षा
1. UPSC
यूपीएससी परीक्षा भारत मे सबसे ज्यादा कठिन माना जाता है जो 3 स्टेज में लिया जाता है- प्रिलिमस, मेंस, इंटरव्यू। प्रलीमस पास करने के बाद ही आप मेंस में जा सकते हैं और मेंस के बाद आपका इंटरव्यू राउंड होता है। यह परीक्षा देश के टॉप सर्विस जैसे IAS, IPS, IFS, IRS मे जाने के लिए होता है। हर साल 10-12 लाख बच्चे यूपीएससी का फॉर्म भरते हैं उनमें से 6-8 बच्चे प्रिलिमस देते हैं और उन्मे से 15-17 हजार बच्चे मेंस के लिए सिलेक्ट होते हैं। इनमे से भी कुछ बच्चे ही इंटरव्यू राउंड तक पहुँच पाते हैं। यह परीक्षा साल में एक बार होता है।
2. IIT-JEE
आईआईटी जी एक ऐसा परीक्षा है जो इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे आईआईटी, एनआईटी मे अड्मिशन लेने के लिए होता है। आईआईटी जी परीक्षा NTA द्वारा लिया जाता है। इस परीक्षा का पहला स्टेज IIT JEE मेंस होता है जो साल मे दो बार होता है जिससे बच्चों का एड्मिशन किसी भी प्राइवेट या सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में हो सके। यह परीक्षा का दूसरा स्टेज JEE Advanced है।
3. NDA
जिन लोगों को आर्मी, नवी या एयर फोर्स मे जाना है वह लोग एनडीए परीक्षा की तैयारी करते है। यह परीक्षा काफी कठिन माना जाता है क्योंकि बहुत सारे बच्चे यह परीक्षा के लिए फॉर्म भरते है जिसके कारण बहुत ज्यादा कॉमपिटीशन बढ़ जाता है। यह परीक्षा यूपीएससी द्वारा लिया जाता है जो साल में 2 बार होता है।
4. UGC-NET
यह परीक्षा केवल पोस्ट ग्रैजूइट के बच्चों के लिए ही होता है। यह परीक्षा स्कूल या यूनिवर्सिटी लेवल असिस्टन्ट प्रोफेसर के लिए होता है। यह चौथा कठिन परीक्षा माना जाता है।
5. IES
यह परीक्षा यूपीएससी द्वारा लिया जाता है जो 3 स्टेज मे होता है। पहला स्टेज जनरल ऐप्टिटूड टेस्ट होता है, दूसरा स्टेज ऑब्जेक्टटिव टेक्निकल पेपर और तीसरा स्टेज टेक्निकल पेपर होता है जिसके बाद इंटरव्यू होता है।
6. CLAT
यह सबसे ज्यादा कठिन कानून की परीक्षा होती है जिसमे इंग्लिश के साथ कई तरह के टॉपिक कवर होते है जैसे करंट अफेरस, जनरल नॉलेज, लीगल रीज़निंग, लोजिस्टिक रीज़निंग। इसमे 150 सवाल पूछे जाते है जिसको 120 मिनट मे खत्म करना होता है।
7. CA
यह परीक्षा 3 लेवल मे होता है जिसमे पहला लेवल कॉमन प्रॉफिसीआन्सी टेस्ट होता है, दूसरा IPCC जिसके लिए 7 सब्जेक्ट पढ़ने होते है। आखिरी परीक्षा CA फाइनल होता है जिसके लिए कड़ी मेहनत करनी होती है क्योंकि यह काफी कठिन परीक्षा होता है और काफी कॉमपिटीशन भी रहता है।
8. NEET
यह परीक्षा किसी मेडिकल कॉलेज मे MBBS और BDS कोर्स मे अड्मिशन लेने के लिए होता है जो सबसे कठिन मेडिकल परीक्षा है और यह NTA द्वारा कन्डक्ट किया जाता है। यह परीक्षा साल मे एक बार होता है और इसके लिए क्लास 10 और 12 मे आपका साइंस बैकग्राउंड होना जरूरी है।
9. CAT
यह परीक्षा MBA एन्ट्रन्स परीक्षा है जिससे IIM या किसी टॉप MBA कॉलेज मे अड्मिशन मिल सकता है। यह परीक्षा साल मे एक बार ली जाती है। यह सबसे कठिन MBA परीक्षा माना जाता है।
10. GATE
यह इंजीनियरिंग एन्ट्रन्स परीक्षा है जो मास्टर्स प्रोग्राम मे अड्मिशन लेने मे मदद करती है। यह परीक्षा IISc Bangalore सहित 7 IITs बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रूरके द्वारा ली जाती है।