Tea Tree Oil For Acne: टी ट्री ऑयल से पिंपल्स और एक्ने होंगे दूर

टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो एक्ने को ट्रीट करने के लिए काफी फायदेमंद होते है| इस ब्लॉग में पढ़िए कि ट्री ट्री ऑयल के इस्तेमाल से आप कैसे अपने एक्ने सही कर सकते हैं।

Monika Pundir
17 Nov 2022
Tea Tree Oil For Acne: टी ट्री ऑयल से पिंपल्स और एक्ने होंगे दूर

Tea Tree Oil For Acne

Tea Tree Oil For Acne: टी ट्री ऑयल के काफी फायदे होते हैं। यह ऑयल एक्ने को ट्रीट करने के लिए काफी इस्तेमाल किया जाता है। इस ऑयल में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो इसे एक्ने के लिए और भी असरदार बनाते हैं। इस ऑयल के इस्तेमाल से हमे साफ और स्वस्थ त्वचा मिलती है। इस ब्लॉक में पढ़िए कि ट्री ट्री ऑयल के इस्तेमाल से आप कैसे अपने एक्ने सही कर सकते हैं।

टी ट्री ऑयल

अगर टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल आप अपनी त्वचा पर करते हैं तो यह हमारी त्वचा को साफ और स्वस्थ बनाने में मदद करता है। टी ट्री ऑयल में तारपीन नामक तत्व पाया जाता है जो उन बैक्टीरिया को त्वचा से खत्म करता है जिनकी वजह से एक्ने की समस्या होती है। टी ट्री ऑयल हमारी त्वचा को गहराई से क्लीन करता है। यह त्वचा के पोर्स को भी साफ रखता है और किसी भी माइक्रो ऑर्गेनाइज्म की ग्रोथ नहीं होने देता है।

एक्ने से बने दाग धब्बों को साफ करें

जब हमारे चेहरे से पिंपल्स पूरी तरह से नहीं जा पाते हैं या हम कुछ ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लेते हैं जिनकी वजह से पिंपल तो चले जाते हैं लेकिन उनके निशान चेहरे पर रह जाते हैं, इन निशान को हटाने के लिए टी ट्री ऑयल काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए आपको टी ट्री ऑयल में थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना है। इसे पूरी रात के लिए रहने देना है ऐसा करने से आपके चेहरे पर पिंपल से बने दाग धब्बे जल्दी हटने में मदद मिलेगी।

टी ट्री ऑयल का फेस पैक

आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल फेस पैक के रूप में भी कर सकते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको टी ट्री ऑयल में मुल्तानी मिट्टी मिलानी है। इन दोनों को मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार करना है और इसे अपने चेहरे पर लगभग 20 मिनट तक लगाकर रखना है।

शरीर के एक्ने के लिए करे इस्तेमाल

अगर आपको शरीर पर यानी कमर, बाजू आदि जगह पर भी पिंपल्स की समस्या है तो आप नहाने के समय टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपके शरीर पर मौजूद एक्ने भी खत्म होंगे। बस आपको नहाते वक्त पानी में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे मिलानी है।

टी ट्री ऑयल से बनाए फेस स्क्रब

टी ट्री ऑयल से फेस स्क्रब बनाकर इस्तेमाल करने से भी आपके चेहरे की त्वचा से पिंपल्स के समस्या कम होगी। इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको आधा कप चीनी श,  1 चम्मच शीशम ऑयल, एक चम्मच शहद में कम से कम 10 बूंद टी ट्री ऑयल की मिलानी है। इस पूरे मिक्सचर को अपने चेहरे पर कम से कम 5 से 7 मिनट तक के लिए हल्के हाथों से मसाज करना है।

अगला आर्टिकल