Advertisment

Periods Bleeding: आइये जानते हैं पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग के प्रकार

हैल्थ/ब्लॉग: मासिक धर्म चक्र एक नेचुरल प्रोसेस का हिस्सा होती है। चक्र के दौरान बनी गर्भाशय की परत निकल जाती है, जिससे मासिक धर्म में ब्लीडिंग होता है। आइये पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग के प्रकार के बारे में जानते हैं।

author-image
Priti
New Update
Bleeding  00. png

Types Of Bleeding During Periods (Image Credit - Health shots)

Types Of Bleeding During Periods: पीरियड्स के दौरान होने वाले ब्लीडिंग को मासिक धर्म रक्तस्राव या मासिक धर्म के रूप में भी जाना जाता है। यह मासिक धर्म चक्र एक नेचुरल प्रोसेस का हिस्सा है। मासिक धर्म चक्र के दौरान, संभावित गर्भावस्था की तैयारी के लिए गर्भाशय में परिवर्तन होते हैं। यदि गर्भावस्था नहीं होती है, तो चक्र के दौरान बनी गर्भाशय की परत निकल जाती है, जिससे मासिक धर्म में ब्लीडिंग होता है।आइये पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग के प्रकार के बारे में जानते हैं।

Advertisment

कितने टाइप्स के पीरियड ब्लीडिंग होते हैं? 

1. पीरियड्स

पीरियड्स के वक्त होने वाली ब्लीडिंग एक मासिक धर्म चक्र का हिस्सा है। जो एक महिला की वजाइना से कुछ दिनों तक ब्लीडिंग होती है।

Advertisment

2. ड्रेनेज ब्लीडिंग

ड्रेनेज ब्लीडिंग उस ब्लीडिंग को संदर्भित करता है जो महिलाएं हार्मोनल जन्म नियंत्रण हो जाती हैं जैसे कि गोलियां, पैच या वजाईना रिंग का उपयोग करते समय अनुभव करती हैं। यह आम तौर पर हल्का और एक अवधि से छोटा होता है।

3. स्पॉटिंग

Advertisment

स्पॉटिंग आमतौर पर हल्के ब्लीडिंग होते हैं जो आपकी सामान्य अवधि के बाहर होता है। आपको मासिक धर्म से एक सप्ताह पहले, सेक्स के बाद या ओव्यूलेशन के दौरान भी स्पॉटिंग हो सकती है।

4. इम्प्लांटेशन के बाद होने वाली ब्लीडिंग

इम्प्लांटेशन ब्लीडिंग वजाईना से होने वाले हल्के ब्लीडिंग हैं जो कुछ महिलाओं में गर्भ धारण करने के 10 से 14 दिन बाद होता है। आप सोच सकते हैं कि यह केवल एक हल्की अवधि है, लेकिन यह गर्भावस्था का शरुवाती संकेत है।

Advertisment

5. दर्दनाक मासिक धर्म ब्लीडिंग 

कष्टार्तव (Dysmenorrhea) ब्लीडिंग के दौरान गंभीर ऐंठन या पेट दर्द होता है। इसके साथ भारी ब्लीडिंग या अन्य मासिक धर्म संबंधी लक्षण भी हो सकते हैं।

6. अनियमित मासिक धर्म ब्लीडिंग 

Advertisment

अनियमित मासिक धर्म में चक्र की लंबाई अप्रत्याशित ब्लीडिंग हो सकती है या फिर नही हो सकती है। यह हार्मोनल इम्बैलेंस, तनाव, कुछ दवाओं, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) या अन्य ट्रीटमेंट स्थितियों के कारण हो सकता है।

7. हल्का मासिक धर्म ब्लीडिंग (हाइपोमेनोरिया)

यह मासिक धर्म चक्र के दौरान असामान्य रूप से हल्की ब्लीडिंग होती है। इसमें छोटी अवधि या मिनिमम फ्लो हो सकता है।

चेतावनी: प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

bleeding पीरियड्स ब्लीडिंग Dysmenorrhea
Advertisment