Advertisment

Rose Types: रोज़ डे से पहले जानें गुलाब के प्रकार

ब्लॉग : कल रोज़ डे है। हमने बहुत से गुलाब देखे हैं, कुछ देखें हैं तो कुछ नहीं देखें हैं। प्रयोग में हमने कुछ ही गुलाब लिए हैं लेकिन हर गुलाब में छिपा है कोई-न-कोई अर्थ।

author-image
Prabha Joshi
New Update
गुलाब

गुलाब के रंगों के साथ-साथ उसमें छुपा है एक गहरा अर्थ

Rose Types: कल से शुरू हो रही है वेलेंटाइन वीक और शुरुआत है रोज़ डे से। पर ये रोज़ तो कई तरह का है। जी हां, क्या कभी आपने सोचा है वेलेंटाइन डे या रोज़ डे में मिलने वाले इस गुलाब के अलग-अलग रंग होते हैं जिनमें छुपे होते हैं अलग-अलग अर्थ? असल में गुलाब भी रंग के अनुसार अपना एक अलग मतलब रखता है। ऐसा न हो जब कहीं आप किसी को गुलाब दे रहे हों और किसी रंग का गुलाब किसी और चीज़ का प्रतीक बन जाए? वैसे गुलाब तो गुलाब है, प्रकृति का हिस्सा। गुलाब हमेशा अच्छाई का ही संकेत देता है, फिर भी आज हम ठीक रोज़ डे के पहले बताएंगे गुलाब के प्रकार और उसके पीछे छिपे अर्थ।

Advertisment

गुलाब के प्रकार इस दुनिया में

इस दुनिया में ज़्यादातर चीज़ें कई प्रकार लिए हुए हैं। इनमें फूल भी पीछे नहीं। गुलाब की बात करें तो कुछ गुलाब तो प्राकृतिक रूप से पैदा हुए पर कुछ गुलाब वैज्ञानिकों ने लैब में जेनेरेट किए। आज हम कुछ मुख्य रंग-बिरंगे गुलाबों के बारे में बताने जा रहे हैं :-

Advertisment
  • गुलाबी गुलाब : जब आपको किसी को प्रपोज़ करना हो तो लेकर जाएं, गुलाबी गुलाब। जैसा नाम वैसे काम। गुलाबी गुलाब में छिपी होती हैं मन की भावनाएं। 
  • लाल गुलाब : सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है। किसी को प्यार दर्शाने या प्रपोज़ करने के लिए जिस रंग के गुलाब की सबसे ज़्यादा मांग उठती है, वह यही लाल गुलाब है।
  • पीला गुलाब : पीले गुलाब को दोस्ती के प्रतीक के रूप में दर्शाया जाता है। कोई आपको या आप किसी को पीला गुलाब दें तो उसका अर्थ है वह आपसे सच्ची यारी निभाना चाहता या चाहती है।
  • काला गुलाब : ये आपने देखा न हो तो बता दें एक काला गुलाब भी होता है। इसका अर्थ थोड़ा-सा नेगेटिव हो जाता है। असल में काला गुलाब दुश्मनी में भी प्यार का प्रतीक कहा गया है। मतलब, आपसे दुश्मनी जोकि एकदम पक्की।
  • बेंगनी गुलाब : ये भी एक रंग है गुलाब का। अब देखा न हो तो बता दें बेंगनी गुलाब कहा जाता है पहली नज़र के प्यार या आकर्षण के प्रतीक को दर्शाने के लिए। किसी से आपको पहली नज़र का प्यार हो तो आप आज़मा सकते हैं।
  • सफ़ेद गुलाब : सुकुन और शांति का प्रतीक सफ़ेद रंग जब गुलाब में होता है तो उसका भी यही अर्थ होता है। सफ़ेद गुलाब स्वीकारने का अर्थ है शांति स्वीकारना। रिश्तों में आई किसी भी तरह की कड़वाहट इस गुलाब को देकर दूर की जा सकती है।

इस तरह आप भी अपने रिश्ते के हिसाब से गुलाब चुनकर किसी अपने को दे सकते हैं। यहां गुलाब के बारे में जानकर अब आप गुलाब से जुड़ी ग़लतफ़हमियां दूर कर सकते हैं।

Rose रोज़ रोज़ डे वेलेंटाइन डे
Advertisment