Advertisment

Vagina Care: कैसे रखे वजाइना का ख्याल

वजाइना शरीर का एक अहम अथवा बहुत सेंसिटिव भाग है ऐसे में वजाइना से संबंधित विभिन्न प्रकार के रोग अथवा परेशानियों का सामना हमें करना पड़ता है। ऐसे में हम यह निम्नलिखित चीजें करके अपनी वजाइना का पूर्ण रुप से ध्यान एवं उसे निरोगी बना सकते हैं:

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
वजाइना में खुजली

वजाइना शरीर का एक अहम अथवा बहुत सेंसिटिव भाग है ऐसे में वजाइना से संबंधित विभिन्न प्रकार के रोग अथवा परेशानियों का सामना हमें करना पड़ता है। ऐसे में हम यह निम्नलिखित चीजें करके अपनी वजाइना का पूर्ण रुप से ध्यान एवं उसे निरोगी बना सकते हैं:

Advertisment

Vagina Care: कैसे रखे वजाइना का ख्याल

हरी सब्जियों का प्रयोग
हरी सब्जियों के सेवन से वजाइना में ड्राइनेस की समस्या नहीं रहती एवं उसमें मॉइश्चर बना रहता है हरी सब्जियों में मौजूद फाइबर एवं प्रोटीन सेवर जाना निरोगी एवं किसी भी प्रकार की परेशानी से बची रहती है।

स्वीट पटेटो
स्वीट पटेटो का सेवन करने से महिलाओं में फर्टिलिटी बढ़ती है एवं एक्स की मात्रा नियमित रहती है ऐसे में स्वीट पोटैटो महिलाओं की डाइट का एक भाग बन जाता है।

Advertisment

दही का सेवन
वजाइना हमारे शरीर का एक बहुत सेंसिटिव भाग है पीरियड्स या यूरिन के समय इस में इन्फेक्शन के चांसेस बढ़ जाते हैं ऐसे में योगर्ट या दही एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग अदा करता है दही खाने से महिलाओं में यह इनफेक्शंस नहीं होते एवं वजाइना सुरक्षित रहती है।

एप्पल
हम सभी ने सुना है एप्पल ए डे कीप्स थे डॉक्टर अवे परंतु महिलाओं में एप्पल खाने से ऑर्गेज्म का आनंद बढ़ता है। एप्पल के रेगुलर सेवन से महिलाएं सेक्स के दौरान मिलने वाले आनंद को बढ़ा सकती हैं एवं इनसे वजाइना को भी जरूरी न्यूट्रिशन मिलता है।

एवोकाडो
अब कालू का सेवन महिलाओं में वेजाइनल बॉल को रखने में मदद करता है एवोकाडो के सेवन से महिलाओं की वजह में अंदर वाली दीवारें बहुत शक्तिशाली रहती हैं एवं किसी भी प्रकार के रोग से दूर रहती हैं।

Advertisment

इन सभी चीजों के अलावा बैलेंस डाइट सही कपड़े एवं पीरियड्स के दौरान सही पर इस्तेमाल करने से विवाह चाइना का ख्याल रखा जा सकता है वजाइना का ख्याल केवल महिलाओं के लिए नहीं एवं उनसे आने वाली आने वाली पीढ़ी के लिए भी जरूरी है क्योंकि प्रेगनेंसी के टाइम पर वजाइना पर बहुत दबाव रहता है और ऐसे में महिला और बच्चे दोनों को परेशानी सहनी पड़ सकती है। एक महत्वपूर्ण चीज जिसका ध्यान हम सभी कोई रहना चाहिए वह है कि हम वजाइना की सफाई एवं वहां पर जा रहे किसी भी प्रकार के बैक्टीरिया या वायरस को रोकने ऐसा हम साफ टॉयलेट एवं साफ पेड़ का यूज करके कर सकते हैं।

vagina
Advertisment