/hindi/media/media_files/1J13gfD0ZExak9xHH8Ew.jpg)
Vaginal Itch
Vaginal Itch:- जाने क्या कारण और कैसे पा सकते है राहत
वजाइना हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण और सेन्सिटिव पार्ट है। इसका ख़्याल रखना बहुत ज़रूरी है। हमारे वजाइना में बहुत से कारणों के कारण खुजली होने लग जाती है। यह आपको बहुत ज़्यादा असहज और परेशान कर देती है और कई बार आप ऐसी स्थिति में भी होते कि आप खुजली भी नही कर सकते है। इसके बहुत से कारण हो सकते हैं अगर आप को लगता है कि वजाइना में खुजली होना सामान्य है तो आप ग़लत है ज़रूरी नहीं है वजाइना में खुजली रशेस या इन्फ़ेक्शन के कारण इसके और भी कारण हो सकते है जैसे एसटीडी। आज हम आपके साथ इससे जुड़ी जानकारी सांझी करेंगे।
Causes of Vaginal Itch
- Harsh Soap and Irritants
वजाइना में खुजली होने का कारण हार्श सोप और जेल हो जाते है। वैसे तो कभी भी आपको वजाइना को साबुन या किसी और केमिकल प्रोडक्ट के साथ धोना नहीं चाहिए क्यूँकि वजाइना सेल्फ़-क्लीनिंग ऑर्गन हैं। जब आप ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है तब आपका वजाइना और वल्वा केमिकल्ज़ के संपर्क में आता है इससे ऐलर्जी और खुजली हो सकती है। - Yeast infection
यीस्ट इन्फ़ेक्शन भी वजाइना में खुजली का कारण बन सकती है। यीस्ट हमारे वजाइना में पहले से ही मजूद होती है लेकिन जब यह बढ़ जाती है और इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है तब यह इचिंग, बर्निंग और वाइट डिस्चार्ज का कारण बनती है। - अंडरवियर को नहीं बदलना
जब हम रोज़ाना अंडरवियर को नहीं बदलते है इससे भी हमारे वजाइना में खुजली होने लगती है। अगर आप नियमित रूप से अंडरवियर को साफ़ नहीं करते इससे बैक्टीरीआ फैलने का डर लगा रहता है जिससे खुजली और इन्फ़ेक्शन हो सकता है। - STI
STI का मतलब sexually transmitted infections होता है। इसके साथ भी वजाइना में खुजली भी हो सकती है। इसके साथ आप को और लक्षण भी दिखाई दे सकते है- पिशाब दर्द होकर आना, योनि में डिस्चार्ज होना आदि। - मेनपॉज़
परिमेनोपॉज़ और रजोनिवृत्ति के दौरान होने वाले एस्ट्रोजेन में कमी आ जाती है। इसके कारण योनि में खुजली का खतरा बढ़ जाता है।
कैसे करें दूर
वल्वा को ज़्यादा मत धोएँ
वल्वा बहुत ही नाज़ुक होता है। इससे एक बार से अधिक धोना खुजली का कारण बन सकता है।
हार्श सोप से बचे
वजाइना को हार्श सोप से धोने से बचे इससे भी इचिंग होती है।
अंडरवियर का फ़ैब्रिक ध्यान से चुने
अंडरवियर कॉटन फ़ैब्रिक की ही चुने जिससे आपका वजाइना अच्छे से साँस ले ।
गीले कपड़े मत पहने
जितना जल्द हो सके अपने कपड़ों को बदल ले ज़्यादा समय तक गीले कपड़े पहनने से बचे।
सेक्स के समय प्रटेक्शन का इस्तेमाल करें
जब भी सेक्स करें प्रटेक्शन ज़रूर यूज़ करें इसे वजाइना सुरक्षित रहता है।