Advertisment

Tips For Waxing: वैक्सिंग के समय इन चीजों को न करें

author-image
Rajveer Kaur
New Update
waxing

Waxing tips

वैक्सिंग बॉडी हेयर को रिमूव करने करने का सिंपल तरीका है। ज्यादातर औरतें अपनी बॉडी हेयर्स को रिमूव करवाने के लिए इसी तरीके का इस्तेमाल करती है लेकिन इसके बाद स्किन हमें बहुत सारी समस्याएं आ जाती है। वैक्सिंग के बाद हमारी स्किन बहुत ज्यादा सेंसटिव हो जाती है और इसलिए हमें स्किन के ऊपर कुछ भी नहीं लगाना चाहिए। इससे स्किन के ऊपर कोई इंफेक्शन हो सकता है या कोई और परेशानी आ सकती है। आज हम बताएंगे कि कौन सी चीजों है आपको वैक्सिंग के बाद नहीं करनी चाहिए

Advertisment

Waxing के समय इन चीजों को मत करें

क्रीम और लोशन लगाना
अक्सर ही हम वैक्सिंग के बाद क्रीम या लोशन लगा लेते हैं। वैक्सिंग के बाद हमारी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है जैसे एक छोटे बच्चे की स्किन होती है। इसलिए हमें वैक्सिंग के ऊपर बाद क्रीम और लोशन नहीं लगाना चाहिए इससे आपकी स्किन में सूजन या जलन हो सकती है। इसके अलावा आप स्किन के ऊपर जैसे कोई भी बेबी ऑयल या नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी स्किन को नमी देंगे।

स्क्रबिंग करना
वैक्सिंग के बाद स्क्रबिंग को बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। यह आपकी ड्राई स्किन को खत्म करने के लिए की जाती है। वैक्सिंग के बाद आपकी त्वचा वैसे ही बहुत ज्यादा सेंसटिव हो जाती है अगर आप इस पर स्क्रबिंग करेंगे तो इससे आपकी त्वचा लाल हो सकती है ।

Advertisment

परफ्यूम्स का इस्तेमाल करना
वैक्सिंग के बाद त्वचा पर जो बालों के रोग होते हैं वह बहुत ज्यादा खुल जाते हैं जिस कारण आपको इंफेक्शन होने का डर रहता है। अगर आप उसके ऊपर कोई डिओडर्न्ट  या परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं यह आपकी स्किन को खराब कर सकता हैं। इससे आपको खुजली भी हो सकती है इसलिए वैक्सिंग के 24 घंटे तक कोई भी परफ्यूम का इस्तेमाल ना करें।

ज्यादा टाइट कपड़े पहनना
जवाब वैक्सिंग करा है उसके 24 घंटे के अंदर अंदर तक कोई भी ज्यादा टाइट कपड़े ना पहने। अपनी स्किन को थोड़ा खुला रहने दे उसके बाद आप जो मर्जी पहन सकते हैं

स्किन को ब्लीच करना
अगर आप स्किन को ब्लीच करते हैं तो वैक्सिंग के बाद इसे कुछ देर तक ना करें क्योंकि ब्लीच के अंदर बहुत सारे केमिकल्स होते हैं जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे आपकी स्क्रीन पर बर्न भी हो सकता है क्योंकि वैक्सिंग के बाद स्किन बहुत ज्यादा सेंसटिव होती है।

Advertisment

ज्यादा धूप में रहना
 वैक्सिंग के बाद हमारे बालों के रोम ज्यादा खुल जाते हैं अगर आप सीधा ही वैक्सिंग के बाद धूप में चले जाएंगे तो आपकी स्किन में इंफेक्शन होने का डर बढ़ जाता है। इसलिए 24 घंटे तक आप ज्यादा धूप में मत जाए इससे आपको हाइपरपिगमेंटेशन का डर रहेगा।

ज्यादा देर तक नहाना और स्विम करना
वैक्सिंग के बाद रोम खुले होते हैं जिस कारण आपके पास के माध्यम से पानी अंदर जा सकता है। इससे आपको स्किन इंफेक्शन हो सकता है इसलिए 1 हफ्ते तक पानी और स्विमिंग से दूर ही रहे।

#Women waxing
Advertisment