Web Series To Empower Women: महिलाओं के सशक्तिकरण में कहीं ना कहीं मीडिया मूवीज सीरीज टेलीविजन अपना योगदान देते हैं क्योंकि यह लोगों की सोच को एक अलग रूप देने की क्षमता रखते हैं। पब्लिक अभी भी टीवी से प्रेरणा लेती है और उसे अपने असली जीवन में ढालती है। अलग-अलग OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाले वेब सीरीज भी लोगों की सोच को बदलने की क्षमता रखते हैं लिए कुछ ऐसे ही वेब सीरीज के बारे में जानते हैं जो महिला सशक्तिकरण को उजागर करते हैं।
2024 की टॉप 5 वेब सीरीज़ जो महिला सशक्तिकरण को उजागर करती हैं
1. Masaba Masaba
यह सीरीज Netflix पर अवेलेबल है जिसमें की मसाबा गुप्ता ने में लीड निभाया है। इसमें में लीड में फैशन डिजाइनर का किरदार निभाया है जिस्म की दिखाया जाता है कि मसाला गुप्ता को कई सारी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है लेकिन वह डटकर उसका सामना करती है यह काफी एंपावरिंग और मजेदार सीरीज है।
2. Aarya
हॉटस्टार पर अवेलेबल यह सीरीज काफी ज्यादा इंटरेस्ट है और एक्शन से भरी है। इस सीरीज में सुष्मिता सेन ने मेन लीड निभाया है। जिसमें कि वह अपने परिवार को बचाने की पूरी कोशिश करती है। यह सीरीज देखने में काफी इंटरेस्टिंग है। इस सीरीज के टोटल तीन सीजन अब तक रिलीज हो चुके हैं।
3. Agnipankh
Zee Theatre द्वारा रिलीज का सीरीज में दुर्गेश्वरी की कहानी दिखाई गई है। इसमें मेन लीड को मातृसत्ता समाज का मुखिया दिखाया गया है। जहां वह अपनी फैसलों को अपनी मर्जी से लेती है और सही गलत के बीच में फर्क समझती हैं। यह कहानी आजादी के पहले के समय की दिखाई गई है।
4. Gudiya Ki Shaadi
Zee5 पर अवेलेबल हेरे सीरीज समाज की काफी सारी रूढ़िवादी विचारधारा को दर्शाती है जो की एक लड़की को शादी के समय देखनी पड़ती है। समाज द्वारा दर्शाइए यह ब्यूटी स्टैंडर्ड की हर लड़की को कहीं ना कहीं क्रिटिसाइज करते हैं उनके रंग और रूप को लेकर के सीरीज महिलाओं को एंपावर और एंटरटेन दोनों करती है।
5. Maharani
महारानी में हुमा कुरैशी ने मुख्य किरदार निभाया है जहां पर उन्हें पढ़ी-लिखी महिला के रूप में ना दिखा करके एक घर गृहस्थी वाली महिला के रूप में दिखाया गया है। किसने की वह प्रदेश के मुख्यमंत्री बन जाती हैं और फिर धीरे-धीरे यह कहानी काफी इंटरेस्टिंग होते चली जाती है। इस सीरीज के सीजन आ चुके हैं। यह महिलाओं को सशक्त भी करती है और सीख भी देती है।