Weekly Horoscope From 30 September to 6 October: अक्टूबर का नया माह शुरू होने वाला है। इस सप्ताह चंद्रमा के अलावा कोई ग्रह राशि परिवर्तन तो नहीं करेंगे लेकिन बदलते नक्षत्रों का प्रभाव सभी राशियों पर रहेगा। ये सप्ताह धार्मिक दृष्टि से काफी खास रहने वाला है। क्योंकि शारदीय नवरात्रा भी इसी सप्ताह शुरू होने वाले है। साथ ही इस सप्ताह साल का दूसरा सूर्यग्रहण भी रहने वाला है जो भारत में नजर तो नहीं आएगा लेकिन विभिन्न लग्नों पर अपना प्रभाव देगा। तो जानें किस राशि वालों के लिए यह होगा लाभकारी, किसे मिलेगा धन लाभ और कौनसी राशि वालों के लिए को होगी हानी। साथ ये भी जानें कई सूर्यग्रहण के दिन प्रत्येक लग्न वालों को कौन कौणसे उपाय करने चाहिए।
जानें यह सप्ताह (30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक) सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा
मेष राशि (Aries Weekly Horoscope)
मेष राशि वाले के लिए यह सप्ताह मिला जुला रहने वाला है जहाँ सप्ताह के शुरुआत में आप खुदको आत्मविश्वासी महसूस करने लगोगे वही सप्ताह के मध्य तो इसमें कमी देखी जा सकती है। विद्यार्थियोंके लिए यह सप्ताह बेहतरीन रहने वाला है। परिवार से कुछ परेशानी देखी जा सकती है। लेकिन नौकरी और व्यसाय में लाभ मिलेगा। प्रेम सम्बन्धो और वैवाहिक जीवन में विशेष ध्यान रखने के आवश्यकता है। इस सप्ताह सूर्यग्रहण के समय मेष लग्न वाले अपने कुलदेवता का ध्यान अवश्य करें।
वृष राशि (Taurus Weekly Horoscope)
वृष राशि वालो के लिए यह सप्ताह अत्यंत लाभदायक रहने वाला है, विशेषकर छात्रों और लेखन, प्रिंटिंग, और मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत व्यवसायी और नौकरी पेशा वालो के लिए। पिछले सप्ताह के उलझे हुए काम सुलझेंगे साथ ही नई शुरुआत के आसार दिख रहे है। नए रिश्ते बन सकते है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे लोगो को सफलता मिलेगी। लव पार्टनर से जरूरत से ज्यादा सहयोग की अपेक्षा न करे अन्यथा बात बिगड़ सकती है। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा पुत्र से शुभ समाचार मिलेंगे। लंबे समय से यदि कोई सरकारी कार्य करवाना चाहते हो तो यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत फलदायी रहेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। मस्ती मस्ती में सप्ताह कैसे बिट जाएगा आपको भी नही पता चलेगा।इस सप्ताह सूर्यग्रहण के समय वृष लग्न वाले श्रीसूक्त का पाठ करें।
मिथुन राशि (Gemini Weekly Horoscope)
मिथुन राशि वालो के लिए यह सप्ताह पॉजिटिव एनर्जी वाला रहेगा। परिवार, पड़ोसी, या साथ कार्य करने वाले सभी का सहयोग पूरे सप्ताह बना रहेगा। हालांकि माता की तरफ से कुछ परेशानी हो सकती है लेकिन आप अपने विवेक से समस्या सुलझालेंगे। यदि आप राजनीति से जुड़े है तो कोई बड़ा पद प्राप्त हो सकता है। मेडिकल क्षेत्र वालो के लिए यह सप्ताह लाभदायक रहेगा। प्रेम सम्बन्ध मजबूत होंगे। वैवाहिक जीवन खुशहाल होगा। इस सप्ताह आपकी हर कामना कम मेहनत से पूरी होगी।इस सप्ताह सूर्यग्रहण के समय मिथुन लग्न वाले भगवान शिव की आराधना करें।
कर्क राशि (Cancer Weekly Horoscope)
यह सप्ताह कारक राशि वालो के।लिए सामान्य रहेगा। व्यापार में मंदी का अनुभव करेंगे वही नौकरी पेशा वाले अपने विरोधियों से परेशान रहेंगे। सप्ताह के मध्य तक कार्य करने की एनर्जी वापस लौटेगी। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना और रिश्तों में ईगो को बोच में न आने दे। छात्रों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है लेकिन इस सप्ताह कार्य में सफलता की अपेक्षा न करें। प्रेम सम्बन्धो में मतभेद हो सकते है। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा।इस सप्ताह सूर्यग्रहण के समय कर्क लग्न वाले लोग ॐ हनुमते नमः मन्त्र का जाप कर सकते है।
सिहं राशि (Leo Weekly Horoscope)
सप्ताह के शुरुआत में खुदको उलझा हुआ महसूस करोगे। आत्मविश्वास में कमी बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य तक स्थिति में सुधार होगा। स्थायी सम्पति सम्बन्धी मामलों में लाभ प्राप्त होगा। धन संचय करने पर आपका ध्यान रहेगा। प्रेमी यदि विवाह करने के इच्छुक है तो उन्हें सफलता मिलेगी। वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। परिवार का सहयोग रहेगा लेकिन खुदके कार्य को पूर्ण करने ले लिए अत्यधिक मेहनत करनी होगी। छात्र इस सप्ताह घूमने मौज मस्ती करने के बजाय पढ़ाई पर ध्यान दें अन्यथा रिजल्ट बॉडी सकता है।इस सप्ताह सूर्यग्रहण के समय सिंह लग्न वाले अपने गुरु के दिये मन्त्र का जाप करें यदि गुरु नही है तो इष्ट देव का ध्यान करें।
कन्या राशि (Virgo Weekly Horoscope)
स्वास्थय और आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह कुछ खास नही रहेगा । भाई बहनों का परेशानी में साथ देवे। छात्र और नौकरी पेशा वालों के लिए नई संभावनाएं अपने करियर में नजर आएगी। लंबी दूरी कई यात्रा में व्यवधान आ सकते है। निवेश करने से पहले सलाह अवश्य ले। कार्य थोड़े धीमी गति से होंगे। जीवन साथी के साथ मतभेद हो सकते है लेकिन लंबे नहीं चलेंगे। इस सप्ताह वित्तीय दृष्टि से सावधानी रखने का है। छोटी मोटी बातों को इग्नोर करे। इस सप्ताह सूर्यग्रहण के समय कन्या लग्न वाले हनुमान जी कि आराधना करें।
तुला राशि (Libra Weekly Horoscope)
इस सप्ताह भौतिक सुख साधनों से जुड़ी चीज खरीदेंगे। सप्ताह के मध्य मे आपको सम्मानित किया जा सकता है। ऑफिस लाइफ आपके अनुकूल रहेगी। व्यवसाय में लाभ होगा। स्वास्थ्य मे कुछ परेशानी आ सकती है लेकिन जल्दी इलाज करवाने के ठीक हो जाएगी। माताएं अत्यधिक चिंता न करें। रिश्ते नातों की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। परिवार का साथ मिलेगा। लव संबंध सामान्य और दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा। इस सप्ताह सूर्यग्रहण के समय तुला लग्न वाले भी हनुमान जी की आराधना और ध्यान अवश्य करें।
वृश्चिक राशि ( Scorpio Weekly Horoscope)
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिल-जुला रहने वाला है। यदि आप सौन्दर्य, साज-सज्जा या कला से जुड़ी वस्तुओ का व्यापार करते है तो इस सप्ताह आपको आशा से अधिक लाभ होने वाला है। नौकरी पेशा वालों को नौकरी मे परेशानी का सामना करना पद सकता है इसलिए अपने कार्य बिना आलस किए सही समय पर पूरे करें। छात्रों के लिए यह सप्ताह मौज मस्ती से भर रहेगा। आप अपने दोस्तों के साथ यात्रा का प्लान बना सकते है। माँ के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। वैवहिक जीवन अच्छा रहेगा लेकिन लव रिलेशन में बातों को सही से नहीं समझने के कारण भ्रम पैदा हो सकता है। इस सप्ताह सूर्य ग्रहण के समय वृश्चिक लग्न वाले अपने गुरु के दिये मन्त्र का जाप करें यदि गुरु नही है तो इष्ट देव का ध्यान करें।
धनु राशि ( Sagittarius Weekly Horoscope)
इस सप्ताह धनु राशि वालों का भाग्य साथ देगा और प्रगति के नए अवसर लेकर आएगा। किसी सरकारी या सत्ता पदाधिकारी की मदद से कार्य सम्पन्न होंगे। पूरे सप्ताह मन खुश रहेगा। प्राइवेट नौकरी वालों के लिए सप्ताह मध्य में अपने उच्च अधिकारियों से समस्या हो सकती है। लव संबंध अच्छे होंगे। परिवार में मन सम्मान बढ़ेगा और आपके कार्यों की सराहना होगी। इस सप्ताह सूर्य ग्रहण के समय धनु लग्न वाले ॐ मंग मंगलाये नमः मंत्र का 108 बार जाप करें।
मकर राशि (Capricorn Weekly Horoscope)
मकर राशि वाले सप्ताह के शुरुआत में हुई परेशानी सप्ताह के मध्य तक सही होगी। सप्ताह के शुरुआत में निवेश संबंधी निर्णय न ले। वाहन या घर खरीदने के लिए इस सप्ताह समय अच्छा है। अपने निर्णयों पर विश्वास रखें और आगे बढ़ते रहें सफलता अवश्य मिलेगी। प्रेम संबंध और पारिवारिक मामलों के लिए यह सप्ताह अत्यंत अच्छा है। परिवार में प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा। विवाह योग लड़के या लड़कियों के लिए अच्छे रिश्ते आने की संभावना है। छात्र पूरे मन से पढ़ाई करेंगे। इस सप्ताह सूर्यग्रहण के समय मकर लग्न वालों के लिए माँ लक्ष्मी की आराधना करना अत्यंत लाभदायी रहेगा।
कुम्भ राशि (Aquarius Weekly Horoscope)
कुम्भ लग्न वाले इस पूरे सप्ताह परेशानियों से घिरे नजर आएंगे। अपनी बुद्धि और विवेक से सप्ताह अंत तक इन समस्याओं से निकल पाएंगे। छात्रों को पढ़ाई में मन लगाने मे समस्या आ सकती है इसलिए ध्यान करें। घरेलू महिलाओं का मन धर्म कर्म के कार्यों मे लगेगा। प्रेम सम्बन्ध समय रहेंगे, अनावश्यक कोशिश न करें।इस सप्ताह सूर्य ग्रहण के समय कुम्भ लग्न वाले भगवान शिव के आराधना करें।
मीन राशि (Pisces Weekly Horoscope)
यह सप्ताह मीन राशि वालों के लिए मिला जुला रहने वाला है। वैवाहिक जीवन मे परेशानी के कारण हो सकता है मन पूरे सप्ताह व्याकुल रहे। लेकिन इस सप्ताह आपके जीवन में किसी नई शुरुआत आशा है। सप्ताह के शुरुआत में खान पान के कारण स्वास्थ्य समस्या रहेगी। यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करते है तो इस सप्ताह आपको लाभ मिलेगा। मेडिकल फील्ड वाले छात्रों को प्रगति के नए अवसर प्राप्त होंगे।इस सप्ताह सूर्य ग्रहण के समय मीन लग्न वाले अपनी कुलदेवी की आराधना करें।
नोट: यह राशिफल सामान्य भविष्यवाणियों पर आधारित है। व्यक्तिगत जन्म कुंडली के अनुसार परिणाम भिन्न हो सकते हैं