Advertisment

जानिए Discipline में रहकर आप अपने जीवन को किस तरह सुधार सकते हैं

अनुशासन हर किसी के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व गुणों में से एक है। अनुशाशित जीवन जीने के लिए कुछ रूल्स और रेगुलेशन को फॉलो करना होता है। यह किसी भी कार्य को ईमानदारी, मेहनत और हमेशा प्रोत्साहित रहकर करने का एक तरीका हैं।

author-image
Ritika Negi
New Update
Importance of Discipline

Discipline in life (Image Credit: file image)

Why is it important to have discipline in life: अनुशासन हर किसी के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व गुणों में से एक है।अनुशासित जीवन जीने के लिए कुछ रूल्स और रेगुलेशन को फॉलो करना होता है। यह किसी भी कार्य को ईमानदारी, मेहनत और हमेशा प्रोत्साहित रहकर करने का एक तरीका हैं। यह कहना गलत नही होगा कि “अनुशासन शायद ही कभी आनंददायक होता है, लेकिन उसका परिणाम लगभग हमेशा ही लाभदायक होता है”।अनुशासन का महत्व हर उम्र के लोगों में होता है चाहे फिर वो स्टूडेंट हो या फिर कोई जॉब करने वाला वयक्ति। किसी भी स्टूडेंट की लाइफ में अनुशासन के महत्व को इग्नोर नहीं करा जा सकता। 

Advertisment

अनुशासन (Discipline) क्यों है महत्वपूर्ण?

व्यक्ति अपने जीवन में जब कुछ पाने के लिए लगातार प्रयास और अभ्यास करता है तो उसे सफलता जरूर हासिल होती है। और यह समझना बेहद जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में लगातार अभ्यास और प्रयास तभी कर सकेगा जब उसे अनुशासन में रहना आता हो।

बिना अनुशासन के हमारा जीवन बेकार है हम न कुछ कर पाते हैं और न ही कोई भी चीज हमारे प्लान के अनुसार जाती है। बिना अनुशासन जीवन ऐसा है जैसे कोई जहाज बिना रडार के।अगर आप सच में अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं तो यह बेहद जरूरी है की आप एक प्लान और शेड्यूल तैयार करें और उसका अनुशासन में रहकर पालन करें। 

Advertisment

हम किस तरह अनुशासित रह सकते हैं?

हमें अपने जीवन को अनुशासित रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।अनुशासन सफल जीवन की पहली सीढ़ी है। हम अपने जीवन में अनुशासन लाने के लिए निम्नलिखित तरीके अपना सकते हैं| 

  1. रेगुलर दिनचर्या का पालन करना
  2. कार्य को समय पर पूरा करने का हर संभव प्रयास करना
  3. व्यर्थ के कार्यों से दूर रहना
  4. बुरे काम और आदतों से दूरी बना कर रखना
  5. हर कार्य को पूरी लगन और इंट्रेस्ट के साथ करना
Advertisment

अपने जीवन में अनुशासन किस प्रकार से सीखें?

हमें अपने पैरेंट्स, टीचर्स और बड़े लोगों की बात मानना जरूरी है। हमें उनके अनुभवों के बारे में जानने और उनकी जीत और असफलताओं से सीखने के लिए उनकी बात सुननी चाहिए। हम नेचर से सीख सकते हैं कि जीवन में कैसे अनुशासित रहा जा सकता है। सीजन आते हैं और चले जाते हैं, बारिश आती है और अपने नियमित समय पर चली जाती है, हमारे जीवन में बैलेंस रखने के लिए हर चीज समय से होती है। इसलिए इस धरती पर जीवन चक्र को बनाए रखने के लिए हमें भी अनुशासित रहने की आवश्यकता है। हमारे जीवन में माता-पिता,शिक्षक,परिवार,पर्यावरण आदि के प्रति हमारी बहुत सारी जिम्मेदारियाँ हैं। उन जिम्मेदारियों को समझते हुए हमें अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।

 

Advertisment

 

Life Discipline important सफलत
Advertisment