WOMEN, These Are Not Compliments: ऐसी बातों को कॉम्प्लीमेंट ना ले

हमारे समाज में उस औरत को ‘Ideal’ माना जाता है जो सब कुछ करें, घर, ऑफ़िस, पति और बच्चे लेकिन उफ़ तक ना करें। कई बार हमें ऐसी बातें कही जाती है जिन्हें हम कॉम्प्लिमेंट ले लेते है लेकिन असल में यह बातें कॉम्प्लिमेंट नहीं होती है।

Rajveer Kaur
25 Nov 2022
WOMEN, These Are Not Compliments: ऐसी बातों को कॉम्प्लीमेंट ना ले

WOMEN, These Are Not Compliments

हमारे समाज में उस औरत को ‘Ideal’ माना जाता है जो सब कुछ करें, घर, ऑफ़िस, पति और बच्चे लेकिन उफ़ तक ना करें। इसके साथ ही शादी को तरह तरह की बातें कहीं जाती है। कई बार हमें ऐसी बातें कही जाती है जिन्हें हम कॉम्प्लिमेंट ले लेते है लेकिन असल में यह बातें कॉम्प्लिमेंट नहीं होती है।

WOMEN, These Are Not Compliments: ऐसी बातों को कॉम्प्लीमेंट ना ले

तुम्हारे जैसी औरत सिंगल कैसे है 
इस बात का क्या मतलब हुआ? सिंगल रहना उसकी चॉइस भी हो सकती है।  तरह आप किसी औरत को डिफ़ाइन नहीं कर सकते है इसे सिंगल रहना चाहिए और नहीं। इसका मतलब है आप उस औरत को जज कर रहे है और राय बना रहे हैं।

मेकअप पहना करो अच्छी दिखोगी
अगर आप किसी को कह रहे हैं कि मेकअप पहना करो अच्छी देखोगी इसका मतलब है आपके हिसाब से मैं अभी अच्छी नहीं लग रही है। आप उस व्यक्ति को डिग्रेड कर रहे हैं। आपको कोई हक नहीं कि आप किसी को कहे उसे अच्छा लगने के लिए क्या करना चाहिए। जरूरी नहीं है कि हर औरत को मेकअप पहनना जरूरी है अगर वह मेकअप आएंगे तभी अच्छी लग सकती है यह उसकी पर्सनल चॉइस है ।आपके लिए कोई डिसाइड नहीं कर सकता है कि मेकअप पहनना चाहिए और नहीं। यह उस औरत की पर्सनल चॉइस है।

माँ होने के बावजूद भी इतना सब हैंडल कर लेती हो
हमारे समाज में यह औरत से आशा की जाती है कि वह अगर मां भी बन जाए तभी उसे ही सारी जिम्मेदारियों को निभाना है। एक आईडल औरत वही है जो घर और बाहर काम करें लेकिन कभी कंप्लेंट ना करें। एक औरत को सिर्फ अपना ही काम करना चाहिए जितना उसकी बॉडी हैंडल कर सकती है।

फ़ेस ग्लो कर रहा है शादी कर लो
इस बात की कोई सेंस नहीं बनती कि फेस ग्लो कर रहा है शादी कर लो। शादी करना जरूरी है अगर फेस ग्लो कर रहा है। यह बात बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि अगर औरत का फेस ग्लो कर रहता है सिर्फ शादी तक ही सीमित है। हमें औरतों के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत है। यह उसका कोई इंपॉर्टेंट देने जैसे डेट, ऑफिस की कोई मीटिंग कुछ भी हो सकता है।

अगला आर्टिकल