Advertisment

टीवी शो छोड़ना 'पुनर्जन्म' लेने जैसा था : हिना खान

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

टेलीविज़न इंडस्ट्री में 12 साल से हैं हिना खान



हिना ने टाइम्स ऑफ इंडिया के एक इंटरव्यू में बताया कि " 8 साल मैं अपने सीरियल के सेट पर जाती थी ,घर वापस आती थी ,और सो जाती थी। मुझे फैशन ट्रेंड्स के बारे में नहीं पता था, मुझे नहीं पता था कि बाहरी दुनिया में क्या हो रहा है। एक ही शो में इतने लम्बे समय तक रह के मेरी ज़िन्दगी सिमट सी गयी थी। लेकिन जब मैंने शो छोड़ा ,मानो ये ऐसी फीलिंग थी कि मैं फिर से पैदा हुई हूं। मुझे मेरी लाइफ फिर से शुरू करनी थी , मैं कैसी दिखू , मैं क्या पहनूं और क्या कहूं, ये सभी बाते दिमाग में चलने लगी। "

Advertisment


हिना ने बताया कि उसने अपने इस ख़ूबसूरत करियर के दौरान बहुत ज्यादा पैसे कमाने का लालच नहीं रखी। अपनी इसी मेहनत और लगन से हिना ने अपने करियर को छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक पहुंचाया। हिना खान ने 2020 में फिल्म 'Hacked' से बिग स्क्रीन पर अपना डेब्यू किया।

पढ़िए : बालिका वधु की आनंदी यानि अविका गौर अब कहाँ है? जानिये अविका की सोशल लाइफ के बारे में।

Advertisment




TV की सबसे पॉपुलर 'बहू'

Advertisment


हिना खान 8 साल पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में बहू के रोल में रही। उन्होंने 2017 में ये लोकप्रिय शो छोड़ दिया था। हिना ने बताया कि उन्होंने यह शो इसलिए छोड़ा क्योंकि शो में उनके लिए कुछ नया करने को नहीं बचा था। बहू का रोल निभाने के बाद उन्हें कसौटी ज़िन्दगी की में कोमोलिका के रूप में एक नेगेटिव रोल में कास्ट किया गया। इसके अलावा वह बिग बॉस 11 और खतरों के खिलाड़ी जैसे अन्य शो में भी दिखाई दीं थी।हिना ने 2019 में Cannes Film Festival में भी डेब्यू किया।

Advertisment


"जब मैं पीछे मुड़ के देखती हूँ कि मैंने अपना करियर कहा से स्टार्ट किया था और आज मैं कहा हूं , ये जो कुछ भी मैंने एक्सपीरियंस किया बहुत ही ओवरवेल्मिंग था। और इस 12 साल के दौरान लाइफ के हर एक एक्सपीरियंस के लिए मैं भगवान का शुक्रिया करती हूं।" - अपनी 12 साल की जेर्नी को याद करते हुए हिना खान ने कहा।

पढ़िए : ‘भाभीजी घर पर है’ कॉमेडी शो को मिली नयी अनीता भाभी : नेहा पेंडसे ने ली सौम्या टंडन की जगह

एंटरटेनमेंट
Advertisment