Advertisment

"आर्गेनिक फार्मिंग के लिए आपको धैर्य, जुनून और अच्छा ज्ञान चाहिए"- दीपाली शहलोत

author-image
Swati Bundela
New Update
दीपाली शहलोत का. काफी सालों से आर्गेनिक फार्मिंग करती आ रही हैं और तकरीबन सभी फल और सब्ज़ियां जो वो अपने परिवार के लिए इस्तेमाल करती हैं वो खुद ही उगाती हैं। हमने उनसे उनके इस सफर और अनुभवों के बारें में बात की
Advertisment

अपने आर्गेनिक फार्मिंग के सफर के बारें में कुछ बताए।  ये आपने  कब, कहाँ और क्यों करनी शुरू की?


ऑर्गेनिक फार्मिंग का मेरा सफर 21 साल पहले शुरू हुई जब हमने 7 वीं मंजिल पर टैरेस गार्डन के साथ एक पेंटहाउस खरीदा। यह मेरे लिए मेरे सपने के सच होने जैसा था। मैंने वाटरप्रूफिंग करवायी, और लॉन और पॉट्स टेरेस पर लगवाये। तब से, 60% सब्ज़ियां जो हम खाते हैं हमारे आर्गेनिक टेरेस गार्डन से आती हैं। मैं सभी मौसमों में 30 से अधिक किस्मों की सब्जियां, हर्ब्स और फ्रूट्स उगाती हूं। मेरे पास सभी तरह के सजावटी पौधे और फूल भी हैं। मैं सस्टेनेबल गार्डनिंग भी करती हूं क्योंकि मैं पुरानी बोतलों, प्लास्टिक के ड्रम आदि का इस्तेमाल करती हूं और अपना कम्पोस्ट बनाने के लिए खाद बनाने के लिए बायोडिग्रेडेबल किचन और गार्डन वेस्ट का इस्तेमाल करती हूं। टेरेस लॉन हमारे घर को ठंडा रखता है इसलिए  हमारी बिजली कंसम्पशन भी कम होता है।
Advertisment

आपको आर्गेनिक फार्मिंग की जानकारी/प्रेरणा कहाँ से मिली?


मुझे अपनी दादी और माँ से आर्गेनिक फार्मिंग करने की प्रेरणा मिली, जो खुद भी इसे फॉलो करती थीं। मैंने इसके फायदों के बारे में बहुत कुछ पढ़ा है इसलिए इसे अपने पैशन के रूप में आगे बढ़ाने के लिए मैं काफी मोटीवेट हुई ।
Advertisment


और पढ़ें: जानिए आर्गेनिक फार्मिंग के फायदे
Advertisment

आर्गेनिक फार्मिंग में आपको सबसे ज़्यादा क्या उगाना पसंद है ?


मैं 7वीं मंजिल पर सब्जियां उगाती हूं और कानपुर के एक्सट्रीम क्लाइमेट से बुरी तरह प्रभावित होने के कारण मुझे कम मेंटेनन्स के साथ सब्जियां उगाना आसान लगता है। मैं ख़ासतोर से पालक, मेथी, धनिया, पुदीना जैसे पत्तेदार सब्जियां उगाना पसंद करती हूं क्योंकि होमग्रोन सब्ज़ियां ज़्यादा साफ़ होती हैं। मैं एक्सोटिक सब्जियां जैसे ब्रोकोली, लेट्यूस, बेल पेपलर। मेरे पास अमरूद, अंजीर, पपीता जैसे फलों के पेड़ भी हैं।
Advertisment

मुझे अपनी दादी और माँ से आर्गेनिक फार्मिंग करने की प्रेरणा मिली, जो खुद भी इसे फॉलो करती थीं। मैंने इसके फायदों के बारे में बहुत कुछ पढ़ा है इसलिए इसे अपने पैशन के रूप में आगे बढ़ाने के लिए मैं काफी मोटीवेट हुई । - दीपाली शहलोत


Advertisment

ऑर्गनिक  फार्मिंग करने के लिए सबसे ज़रूरी क्या होता है ?


आर्गेनिक फार्मिंग के लिए, आपको अच्छी मिट्टी, कोडुंग मन्योर, खाद, आर्गेनिक पेस्टिसाइड्स (pesticides) और अच्छे बीज की आवश्यकता होती है। साथ ही, आपको धैर्य, जुनून और अच्छे ज्ञान की बहुत आवश्यकता है। यह बहुत मुश्किल नहीं है ।
Advertisment

आर्गेनिक फार्मिंग आजकल के समय में क्यों ज़रूरी है ? ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को इससे क्यों करना चाहिए?


इन दिनों अपने खुद के लिए आर्गेनिक फ्रूट्स ,हर्ब्स और सब्जियों को उगाना बेहद ज़रूरी है क्योंकि बाजार से खरीदे गए प्रोडक्ट्स में  हानिकारक केमिकल्स बेस्ड फर्टिलाइज़र्स और पेस्टिसाइड्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा, खुद के द्वारा उगाये गए आर्गेनिक प्रोडक्ट्स अधिक ताजा और स्वादिष्ट होते हैं। जो भी आर्गेनिक प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, हम उन प्रोडक्ट्स की ऑथेंटिसिटी (authenticity) पर भरोसा नहीं कर सकते हैं और वो बहुत महंगे भी होते हैं।

और पढ़ें: हमें अपने जीना का तरीका बदलना चाहिए – आर्गेनिक फार्मर कल्पना मनिवान्नं
Advertisment