Advertisment

क्या आप अपनी वजाइना के बारें में यह दिलचस्प बातें जानते हैं?

author-image
Swati Bundela
New Update

वजाइना एक ऐसी चीज है जिस पर हम आम तौर पर चर्चा नहीं करते हैं, भले ही यह हमारे शरीर का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा है। ज्यादातर महिलाएं इस विषय से शर्माती हैं या शर्मिंदा हो जाती हैं, लेकिन इसमें शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है। जानिए कुछ वजाइना फैक्ट्स

Advertisment




जानिए वजाइना से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातें 

Advertisment


1. वजाइना शरीर के अंदर है - यह मस्कुलर केनल है जो गर्भाशय (Uterus) को बाहरी दुनिया से जोड़ती है। जो हिस्सा आपके कपड़ों को छूता है, वह वल्वा है।

Advertisment


2. वजाइना में "गुड" बैक्टीरिया की एक सेना होती है , जो इसे स्वस्थ रखने में मदद करती है। ये बैक्टीरिया वेजाइनल इको-सिस्टम को हेल्थी रखने के लिए एक साथ काम करते हैं।

Advertisment

पीनस की तरह वजाइना में भी इरेक्शन होता है ये और बात है कि वजाइना का इरेक्शन हम देख नहीं पाते लेकिन उत्तेजना के उन पलो में वजाइना भी वैसे ही रिऐक्ट करती है जैसे पीनिस



3. Pubic Hair एक मैकेनिकल बैरियर के तौर पर और स्किन की सुरक्षा के लिए काम करते है। एक लिमिट तक वजाइना अपनी सफाई और सेहत का ध्यान खुद रखती है।

Advertisment


4. कई लोग मानते हैं कि उन्हें अपने वजाइना के स्मेल को मॉडिफाई करने के लिए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की जरुरत है, लेकिन इन सबकी जरूरत नहीं होती है। यह एक सेल्फ-क्लीनिंग ओवन है।



5. पीनिस की तरह वजाइना में भी इरेक्शन होता है
Advertisment
 ये और बात है कि वजाइना का इरेक्शन हम देख नहीं पाते लेकिन उत्तेजना के उन पलो में वजाइना भी वैसे ही रिऐक्ट करती है जैसे पीनिस।



6. अगर आपकी वजाइना से सीमित मात्रा में वाइट डिस्चार्ज हो रहा है। इसमें किसी तरह की स्मेल या इसकी वजह से इचिंग, बर्निंग जैसी समस्या आपको नहीं हो रही है तो यह इस बात का संकेत है कि आपकी वजाइना स्वस्थ है और अंदर की सफाई खुद कर रही है।
Advertisment




7. अगर आपको लगता है कि पीरियड्स के दौरान टैंम्पून और सेक्स के वक्त कॉन्डम अंदर जाकर आपके यूट्रस या दूसरे बॉडी पार्ट को हर्ट कर सकता है तो परेशान ना हों क्योंकि वजाइना और यूट्रस के बीच एक बैरियर होता है।



8. सामान्य तौर पर वजाइना का रंग लाइट होता है लेकिन एक्साइटमेंट के दौरान ब्लड फ्लो बढ़ जाने के कारण इसके आउटर एरिया का रंग पहले से डार्क होने लगता है। ये थे कुछ वजाइना फैक्ट्स

पढ़िए : वजाइना से जुड़े मिथ और सच

सेहत महिला और स्वास्थय vagina Facts
Advertisment