Advertisment

बच्चों की Energy Level को कैसे बढ़ाया जाए

author-image
Swati Bundela
New Update
बच्चे बहुत चंचल होते हैं | हमेशा यहां और वहां घूमते रहते हैं | इसलिए उन्हें खाद्य पदार्थों की अधिक आवश्यकता होती है | जिन बच्चों में एनर्जी की मात्रा कम होती है वे बच्चे कमज़ोर और सुस्त हो जाते हैं | यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि बच्चों को पर्याप्त पोषक तत्वों से अधिक ऊर्जा मिलती रहे। बच्चे बहुत कम खाते हैं जिससे उन्हें कम शक्ति प्राप्त होते हैं| उनके भोजन के साथ  एनर्जी की मात्रा बढ़ाने के लिए और उनकी भूख को तृप्त करने के लिए अधिक एनर्जी और समृद्ध खाद्य पदार्थों का प्रयोजन कीजिए जिनमें काफी कैलोरी हो।

Advertisment


बच्चों का एनर्जी लेवल बढ़ाने के लिए घरेलू उपाय..

Advertisment


  • रोजाना बच्चों  को हल्दी का दूध पिलाएं


  • तुलसी के पत्ते रोज़ाना बच्चों को चबाने दे ।


  •  बच्चों को आयुर्वेदिक च्यवनप्राश खिलाये।


  • पर्याप्त नींद बच्चों को लेने दे।


  • बच्चों के साथ रोजाना 3० मिनट्स व्यायाम करे।




बच्चों का एनर्जी लेवल बढ़ाने के लिए खाद्य पदार्थ

Advertisment


बादाम



बादाम बच्‍चों की इम्‍यूनिटी को बढ़ाते हैं और हड्डियों को मजबूत करते हैं। यह मस्तिष्‍क ( mind) के विकास में मदद करता है और एनर्जी देता है। बच्‍चों में कब्‍ज की परेशानी को भी बादाम से दूर किया जा सकता है।
Advertisment


पनीर



पनीर में उच्‍च मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है और ये कैल्शियम से भी युक्‍त होता है। बच्‍चे को पनीर खिलाने से उसकी हड्डियां और दांत मजबूत होते हैं। इसमें मौजूद विटामिन-बी की उच्‍च मात्रा बोन कार्टिलेज को बनाने में सुधार करती है। इसमें डायट्री फाइबर और प्रोटीन होते हैं जो इम्‍यूनिटी को मजबूत करते हैं। बच्‍चे के विकास के लिए जरूरी पोषण भी पनीर से लिया जा सकता है।
Advertisment


घी



खाने को पचाने में घी मदद करता है और इससे पेट से संबंधी परेशानियां भी दूर रहती हैं। बच्‍चों के लिए घी एनर्जी का भी प्रमुख स्रोत है। इसमें सैचुरेटिड फैटी एसिड होते हैं जो बच्‍चे को एनर्जी और ताकत देते हैं। पांच साल की उम्र तक बच्‍चे के मस्तिष्‍क का अधिकतर विकास हो जाता है इसलिए इस समय बच्‍चे को घी जरूर खिलाएं, क्‍योंकि घी में ओमेगा 3 फैटी एसिड  होते हैं।
Advertisment


केला 



केला शेक एनर्जी का भरपूर सोर्स है। केले को दूध के साथ मिलकर रोजाना बच्चों को पीने को दे सकते हैं
Advertisment


दाल



दालें सभी डेली प्रोटीन की भरपूर मात्रा में सोर्स होती है। दाल का पानी बच्चों को रोजाना पीने दे सकते हैं

हरी सब्ज़ियाँ



हरी सब्ज़ियाँ भी प्रोटीन युक्त होती है। हरी सब्ज़ियों का सेवन रोजाना बच्चों के आहार मे अवश्य शामिल कर करे

पढ़िए -कैसे एक फेमिनिस्ट बेटे की परवरिश करे?

सेहत पेरेंटिंग बच्चों की इम्युनिटी
Advertisment