/hindi/media/media_files/2025/10/23/shethepeople-images-4-2025-10-23-17-32-08.png)
Photograph: (Pinterest & What to Expect)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ और स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने मदरहुड जर्नी पर बात करते हुए बताया कि उनके दोनों बच्चे तैमूर और जहांगीर सी-सेक्शन डिलीवरी से हुए थे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि “C-section भी एक नॉर्मल डिलीवरी है” और इसमें शर्म या डर जैसी कोई बात नहीं है।
Bollywood & Health: करीना कपूर ने बताया “C-section भी एक नॉर्मल डिलीवरी है”
हर प्रेग्नेंसी होती है अलग
करीना ने बताया कि हर फीमेल बॉडी और हर प्रेग्नेंसी का एक्सपीरियंस अलग होता है। कुछ females के लिए नॉर्मल डिलीवरी सही होती है, जबकि कुछ के लिए सी-सेक्शन सुरक्षित और जरूरी ऑप्शन बन जाता है। उन्होंने कहा कि मां बनने का तरीका नहीं, बल्कि मां बनने की भावना और जिम्मेदारी मायने रखती है।
फिटनेस और मदरहुड बैलेंस
बॉलीवुड में जहां अक्सर फिटनेस और “परफेक्ट बॉडी” को लेकर चर्चा होती है, वहीं करीना ने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के बाद जिस तरह खुद को संभाला और धीरे-धीरे फिल्मों में वापसी की, वो कई महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी हैं। उन्होंने ये साबित किया है कि अगर आप खुद पर भरोसा रखें तो मदरहुड और करियर के बीच बैलेंस बनाना हर तरह से पॉसिबल है।
सी-सेक्शन को लेकर सोसाइटी की सोच
C - Section Delivery को लेकर करीना का ये नज़रिया समाज में फैले हुए मिथ्स को भी तोड़ता है। आज भी कई लोग इसे “कमजोरी” या “आर्टिफिशियल प्रोसेस” मानते हैं, जबकि सच्चाई ये है कि ये भी एक मेडिकल रूप से सही और सेफ डिलीवरी का तरीका है। महिलाओं को इसे लेकर शर्मिंदगी महसूस नहीं करनी चाहिए।
स्ट्रॉंग मेसेज फॉर ऑल मदर्स
करीना कपूर खान के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कई महिलाओं ने अपनी सी-सेक्शन डिलीवरी का अनुभव शेयर किया और करीना की बात से सहमति जताई। ये चर्चा महिलाओं को अपने बॉडी और मदरहुड को लेकर और अधिक कम्फर्टेबल और कॉन्फ़िडेंट बनाने की दिशा में एक छोटा लेकिन जरूरी कदम है।
करीना कपूर खान ने एक बार फिर साबित किया है कि वो ना सिर्फ पर्दे पर, बल्कि असल जिंदगी में भी कई महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं। उनका ये नजरिया महिलाओं को ये याद दिलाता है कि मां बनने का कोई “परफेक्ट तरीका” नहीं होता। हर जर्नी अपनी जगह खूबसूरत और सम्मान के लायक होती है।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us