/hindi/media/media_files/RRyd9Eh1vsXFNAjvxG2I.png)
Bollywood Dialogues (Image Credit : Filmfare.com/Koimoi)
Bollywood Dialogues: बॉलीवुड एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां के मूवीज के लिए लोग बड़े दीवाने हैं। बॉलीवुड फिल्म के लिए मशहूर है ही लेकिन फिल्म के कुछ डायलॉग्स ऐसे है जो काफी फेमस हैं। जिन लोगों ने फिल्में नहीं भी देखी हो, लेकिन उन लोगो को फिल्म के डायलॉग जरूर पता रहते है। बच्चे से लेकर बड़े तक, बॉलीवुड से कोई भी अनजान नहीं है। अलग- अलग ज़ोनर की फिल्में पसंद करने वाले लोग बॉलीवुड की दुनिया में खोए रहते हैं। जैसे कोई रोमांटिक फिल्म देखकर उनके डायलॉग्स से अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को प्रपोज करना या फिर कोई स्टूडेंट एजुकेशन फिल्म देख कर सिस्टम में सवाल उठा देना। हर दर्शक अपने पसंद की फिल्मों के डायलॉग याद रखते हैं और उसे बाद में इस्तमाल करते हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड मूवीज के डायलॉग्स हमारे मूड और भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका है। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड फिल्में जिनके हैं इंटरेंस्टिंग डॉयलाग्स।
बॉलीवुड फिल्में जिनके हैं इंटरेस्टिंग डॉयलाग्स
1. Heropanti
हीरोपंती फिल्म एक रोमांटिक और एक्शन फिल्म है, जिसमे टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन है। इस फिल्म के एक डायलॉग फ्लर्टी है लेकिन धम्मकी देने वाली जैसे भी है जैसे- ये ले मैरिज फॉर्म मैंने साइन कर दिया है, 50% शादी तो हो चुकी है बस अब तू साइन करदे तो 100% ...।
2. Yeh Jawaani Hai Deewani
ये जवानी है दीवानी बहुत ही मशहूर और रोमांटिक फिल्म में से एक है। इस मूवी की कई सारी डायलॉग्स है जो की काफी फ्लर्टी है जैसे सबसे ज्यादा फेमस डायलॉग- तुम्हारी स्माइल कितनी डैन्जरस है पता है? यह एक फ्लर्टी डायलॉग है।
3. Kal Ho Na Ho
कल हो ना हो बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है और इसके कई डायलॉगस काफी फेमस हैं जैसे, शाहरुख खान के एक प्रपोजल डायलॉग- सोचो, सोचो.. और सोचने के लिए तुम्हें अपनी सारी जिंदगी देता हूं..। शाहरुख खान ने फिल्म में ये डायलॉग प्रीति जिंटा को बोल रहे होते हैं।
4. Hasee Toh Phasee
ये बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म है, जिसमे सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा है। ये फिल्म का एक डायलॉग काफी रोमांटिक है, डायलॉग - तुम ऑक्सीजन और में डबल हाइड्रोजन...हमारी केमिस्ट्री एक दम पानी की तरह है। ये डायलॉग काफी रोमांटिक है।