Cheating in Relationship: जान्हवी कपूर की राय ने ट्विंकल और काजोल को किया ट्रोल

रियलिटी शो “Two Much” में जान्हवी कपूर के फिज़िकल चीटिंग पर दिए बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी । जहां ट्विंकल खन्ना और काजोल की सोच को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

author-image
Deepika Aartthiya
New Update
SheThePeople Images (7)

Photograph: (Prime Video / Instagram)

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का एक बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। रियलिटी शो “Two Much” में जब रिश्तों में cheating (धोखा) पर बात हुई, तो इस पर जान्हवी ने अपनी साफ और बेबाक राय रखी, जिसने लोगों को खूब प्रभावित किया। इस शो में उनके साथ ट्विंकल खन्ना, काजोल और करण जौहर भी मौजूद थे, जिनका नज़रिया इस सब्जेक्ट को लेकर काफी अलग था। ट्विंकल खन्ना और काजोल के स्टेटमेंट और उनकी सोच के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Advertisment

Cheating in Relationship: जान्हवी कपूर की राय ने ट्विंकल और काजोल को किया ट्रोल

जान्हवी कपूर का बेबाक जवाब

शो के दौरान जब सवाल पूछा गया कि क्या इमोशनल चीटिंग बदतर है या फिज़िकल चीटिंग? क्या फिज़िकल चीटिंग रिश्ते को खत्म कर देने की वजह बन सकती है? इस पर जान्हवी ने बिना झिझक कहा, “अगर आप फिज़िकल चीटिंग करते हैं तो रिश्ता खत्म माना जाना चाहिए।”

उनके इस जवाब ने कई लोगों के दिल जीते। सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने उनकी maturity और clarity की तारीफ करते हुए लिखा “28 की उम्र में इतनी समझ, वाकई कमाल है!”

Advertisment

ट्विंकल और काजोल का अलग नजरिया

वहीं ट्विंकल खन्ना ने इस बात को हल्के में लेते हुए कहा, “रात गई बात गई।” यानी जो हो गया सो हो गया। काजोल और करण जौहर भी इस सोच से कुछ हद तक सहमत दिखे। उनके मुताबिक, कभी-कभी Emotional Connection ज़्यादा अहम होता है, जबकि फिज़िकल इंफ़िडेलिटी को माफ किया जा सकता है।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

जान्हवी के इस बेबाक जवाब को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। वहीं ट्विंकल और काजोल की सोच पर जमकर मीम्स और कमेंट्स बने। कई यूज़र्स ने तो ये तक लिख दिया कि “रात गई बात गई वाला attitude ही आज रिश्तों को कमजोर बना रहा है।” ट्विंकल-काजोल की बातों को कई लोगों ने तर्कहीन और पुराने जमाने की सोच वाला माना, जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment

क्या फिजिकल चीटिंग सही है?

सोशल मीडिया पर छिड़ी इस बहस ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया कि क्या शारीरिक धोखा माफ किया जा सकता है? ये बहस सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं रह गई है। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, अगर फिज़िकल चीटिंग को आसानी से माफ किया जाए, तो ये संबंधों में “अनदेखी और असमर्थता” को जन्म दे सकता है। ये दिखाता है कि आज के रिश्तों में भरोसे, Clear Boundaries और communication की अहमियत कितनी ज्यादा हो गई है। धोखा हमेशा धोखा ही कहलाता है, फिर चाहे वो फिज़िकल हो या इमोशनल। Relationship में जब भरोसा टूटता है, तो रिश्ता एक बोझ बन जाता है।

जान्हवी कपूर की सोच ने आज के युवाओं के लिए एक Clear Message दिया है कि एक रिश्ता तभी मजबूत होता है जब उसमें सम्मान, सच्चाई और सीमाएं कायम रहें।