/hindi/media/media_files/2025/02/28/3rs6Fc5qYvQKHO2QJabf.png)
Photograph: (Instagram)
बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक, Kiara Advani और Sidharth Malhotra ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर अपने फैंस को बड़ी खुशी दी। इंस्टाग्राम पर tiny baby socks के साथ शेयर की गई उनकी तस्वीर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन क्या आपको पता है कि इनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है? कैसे एक wrap-up पार्टी से शुरू हुआ यह सफर शादी और अब पैरेंटहुड तक पहुंचा? आइए जानते हैं!
Kiara Advani और Sidharth Malhotra की लव स्टोरी
/hindi/media/media_files/2025/02/28/uhBK9LKNHwsYAM6VtL9d.png)
कैसे शुरू हुई Sid-Kiara की कहानी?
Sidharth Malhotra ने Bollywood में अपना डेब्यू 2012 में Student Of The Year से किया, वहीं Kiara Advani ने 2014 में Fugly के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा। दोनों की पहली मुलाकात 2018 में Karan Johar की फिल्म Lust Stories की wrap-up पार्टी में हुई। हालांकि, उस समय सिर्फ दोस्ती थी, लेकिन 2021 में जब दोनों ने Shershaah में साथ काम किया, तो यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी बॉन्डिंग और कैमिस्ट्री इतनी ज़बरदस्त थी कि फैंस को अंदाजा हो गया था कि इनके बीच कुछ खास चल रहा है। हालांकि, दोनों ने उस वक्त रिलेशनशिप को लेकर कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं किया, लेकिन उनकी साथ में वेकेशन फोटोज और पब्लिक अपीयरेंस ने सब कुछ साफ कर दिया था।
Kiara ने की थी पहल
Sid-Kiara की जोड़ी जितनी परफेक्ट लगती है, उतनी ही दिलचस्प इनकी लव स्टोरी भी है। Koffee With Karan के एक एपिसोड में Kiara ने खुद बताया कि 2021 में उन्होंने ही Sidharth को अपने पेरेंट्स से मिलने के लिए बुलाया था। इस कदम से ये साफ हो गया था कि दोनों अपने रिश्ते को लेकर सीरियस थे।
Rome में हुआ था फिल्मी प्रपोजल
Sid ने Kiara को Shershaah के Vikram-Batra स्टाइल में ही प्रपोज किया। रोम (Rome) में वेकेशन के दौरान एक रात डिनर के बाद, एक violinist के साथ उन्होंने अपने घुटनों पर बैठकर Kiara को प्रपोज किया। यह मोमेंट किसी फिल्म के सीन से कम नहीं था, और Kiara भी इसे पाकर बेहद खुश थीं।
शाही शादी ने जीता सबका दिल
7 फरवरी 2023 को, दोनों ने Jaisalmer के Suryagarh Palace में एक royal wedding की। शादी बेहद प्राइवेट थी, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए थे। लेकिन जैसे ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोज शेयर कीं, फैंस और सेलेब्स से ढेर सारी शुभकामनाएं मिलने लगीं।
अब बनने जा रहे हैं पेरेंट्स
अब जब Kiara Advani और Sidharth Malhotra ने अपने पैरेंट्स बनने की खबर दी है, तो फैंस का एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है। हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि उनकी जिंदगी का यह नया फेज कैसा होगा।