Advertisment

IFFI में माधुरी दीक्षित को मिला 'भारतीय सिनेमा में विशेष योगदान' अवार्ड

बॉलीवुड दीवा माधुरी दीक्षित अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं। 20 नवंबर, 2023 को 54वें को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'भारतीय सिनेमा में विशेष योगदान' अवार्ड ('Special Recognition for Bharatiya Cinema') दिया गया।

author-image
Rajveer Kaur
Nov 21, 2023 13:18 IST
New Update
Madhuri Dixit (Digital Goa)

Madhuri Dixit Honored With Special Award (Image Credit: Digital Goa)

Madhuri Dixit Honored With Special Award: बॉलीवुड दीवा माधुरी दीक्षित अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं। 20 नवंबर, 2023 को 54वें 'इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में' में  माधुरी दीक्षित को 'भारतीय सिनेमा में विशेष योगदान' अवार्ड ('Special Recognition for Bharatiya Cinema') दिया गया। इस अवार्ड सेरेमनी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और राज्य मंत्री (सूचना और प्रसारण मंत्रालय) लोगनाथन मुरुगन ने हिस्सा लिया।

Advertisment

IFFI में माधुरी दीक्षित को मिला 'भारतीय सिनेमा में विशेष योगदान' अवार्ड

 

Advertisment

अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर बधाई दी 

उन्होंने x अकाउंट पर लिखा, "प्रतिष्ठित और बेजोड़ माधुरी दीक्षित जी को 'भारतीय सिनेमा में विशेष योगदान' अवार्ड  देते हुए उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष सम्मान। उनके प्रदर्शन ने सिने प्रेमियों की जेनरेशन को मोहित किया है और वह अपनी कला की भव्यता से सिनेमा प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करती रहती हैं।

Advertisment

54वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया

"इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया" का 54वां एडिशन श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंदौर स्टेडियम में 20 नवंबर को गोवा में हुआ। अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने सेरेमनी को होस्ट किया। कार्यक्रम की शुरुआत 20 नवंबर को हुई है और यह कार्यक्रम 28 नवंबर तक गोवा में चलने वाला है। बेस्ट वेब सीरीज OTT अवार्ड में पांच मेंबरों का जूरी पैनल होगा। इस पैनल के चेयरपर्सन राजकुमार हिरानी, जो की फिल्ममेकर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उनके साथ दिव्या दत्ता, प्रोसेनजीत चटर्जी और फिल्म निर्माता कृष्णा डीके और उत्पल: बोरपुजारी पैनल का हिस्सा हैं।

Advertisment