Advertisment

Domestic Violence: महिला घरेलू हिंसा पर आधारित 5 बॉलीवुड फिल्में

ब्लॉग/बॉलीवुड: आज भी हम घरेलू हिंसा का सामना करते हैं और उनकी दर्दनाक कहानी सुनते हैं। यह कहानी सुनकर हमारी रूह कांप जाती है। तो आइये जानें बॉलीवुड की वो 5 फ़िल्में जिनकी कहानी घरेलू हिंसा पर आधारित है।

author-image
Anjali Singh
New Update
Half girlfriend (IMDb).png

Top 5 Bollywood Films Based On Female Domestic Violence (Image Credit: IMDb)

Top 5 Bollywood Films Based On Female Domestic Violence: हम 21वीं सदी से संबंधित हैं और आज के वक्त में काफी कुछ बदल चुका है पर क्या ये पूरी तरह से सच है, नहीं। अगर हम महिलाओं की बात करें तो आज भी हमें आए दिन कोई ना कोई नई घटना के बारे में पता चलता है और उन में सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा के बारे में पता चलता है जिसका सामना आज भी बहुत सारी महिलाओं को करना पड़ता है वो निम्न वर्ग की हैं या उच्च वर्ग पर घरेलू हिंसा की शिकार वे सारी महिलाएं होती हैं और ऐसी ही 5 बॉलीवुड फिल्मों के बारे में हम आज बात करेंगे जो घरेलू हिंसा पर आधारित हैं।

Advertisment

5 कौन सी बॉलीवुड फ़िल्में हैं जो महिला घरेलू हिंसा पर आधारित हैं

1. Provoked 

प्रोवोकेटेड 2006 में रिलीज हुई थी। यह एक बॉलीवुड फिल्म है। इस फिल्म में किरनजीत एक हाउसवाइफ होती है जो अपने पति और बच्चों के साथ अमेरिका में रहती है पर उसके साथ कुछ ऐसा होता है जिसे थका और परेशान किया जाता है और वह अपने पति को जला कर मारने की कोशिश करती है। किरंजीत एक खुश दिल और परफेक्ट पत्नी होती है पर उसके पति की संकीर्ण सोच और छोटी सोच के कारण वे हमेशा किरंजीत पर शक करता है और उसे बिना किसी गलती के मारता है यहां तक ​​वह उसका शारीरिक शोषण भी करता है। किरणजीत एक खुश दिल और परफेक्ट पत्नी होती है पर उसके पति से परेशान हो कर वो उसे मार देती है। किरंजीत से हुई गलती के लिए उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है पर उसके मामले की जांच के बाद कानून यह फैसला लेता है कि किरंजीत निर्दोष है और इसके बाद कोर्ट ने यह फैसला किया कि मानसिक रूप से प्रताड़ित करना भी एक जुर्म है और इसके गलत नतीजे भी हो ठीक हैं।

Advertisment

2. Half girlfriend

हाफ गर्लफ्रेंड एक रोमांटिक फिल्म है जो एक उपन्यास पर आधारित कहानी है जिसके लेखक चेतन भगत हैं पर इस फिल्म में लव स्टोरी के अलावा एक विषय को हाईलाइट किया गया है जिसमें घरेलू हिंसा है। ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में मुख्य किरदार रिया है जिसका चित्रण श्रद्धा कपूर ने किया है जो एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखती है लेकिन एक उच्च वर्ग से होने के बाद भी उसने अपने पिता को बचपन से ही उसकी मां पर घरेलू बना दिया। हिंसा करते देखा है पर एक पढ़ी लिखी औरत होने के बाद भी उसकी माँ ने कभी विरोध नहीं किया और वह सब सहती रही। रिया जो कि माधव (अर्जुन कपूर) से प्यार करती थी पर अपने परिवार के साथ जबरदस्ती में आकर उसे किसी और से शादी करनी पड़ी पर वह भी अपनी मां की तरह एक घरेलू हिंसा की पीड़िता बनी पर रिया एक मजबूत और स्वतंत्र लड़की थी उसने तलाक ले लिया और अपनी और अपनी बेटी की जिंदगी एक नई तरह से शुरू की।

3. Daman 

Advertisment

दमन फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी जिसमें मुख्य किरदार रवीना टंडन थी जो दुर्गा का किरदार निभाती थी। ये फिल्म शारीरिक और मानसिक शोषण पर आधारित है जिसकी शादी संजय नाम के लड़के से होती है पर संजय और उसके घरवाले दुर्गा को बहुत परेशान करते हैं पर वो समाज के कारण से खामोश रहती है पर जब उसका सब्र का बांध टूट जाता है तो अपने पति और ससुराल वालों के ख़िलाफ़ एफआईआर करती है पर सफ़र उसके लिए आसान नहीं होता क्योंकि एक लड़की होने के कारण समाज उसे गलत दृष्टि से देखता है और उसे समझौता करने को कहता है पर दुर्गा डरती नहीं और पूरी हिम्मत से वे अपने हक की लड़ाई लड़ती है।

4. Dil Dhakakne Do

दिल धड़कने दो फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। जो एक रोमैंटिक फिल्म है पर फिल्म का एक और पहलू है जो घरेलू और दुर्व्यवहार पर आधारित है। इस फिल्म में आयशा नाम की लड़की है जो एक सेल्फ इंडिपेंडेंट और बिजनेस वुमन है पर फिर भी उसे अपने पति और सास के साथ रहना पड़ता है और इस बात से उसके माता-पिता को भी कोई परेशानी नहीं है। वो एक डॉमिनेटिंग पति की पत्नी होती है जिसके लिए अपने पति की अनुमति लेनी पड़ती है पर वो असहाय होती है क्यों उसके माता-पिता उसका समर्थन नहीं करते और उसके लिए ये एक आम बात होती है, पर बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपनी बेटी को सपोर्ट किया।

5. Raksha Bandhan

रक्षाबंधन एक भाई और बहन के खूबसूरत रिश्ते पर बनी फिल्म है जो 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार 4 बहनो के भाई का किरदार निभाते हैं और इस फिल्म में दहेज को अच्छे से प्रतिबिंबित किया गया है। किस तरह दहेज की वजह से उनकी एक बहन आत्मा हत्या कर लेती है क्योंकि उसके ससुराल वाले उस पर दबाव डालते थे और मानसिक रूप से परेशान करते थे क्यों कि उन्हें दहेज में फ्रिज चाहिए और इसी दुख से वे अपनी जान दे देती हैं। इस फिल्म की और एक खास बात यह है कि इस फिल्म के अंत में यह दिखाया गया है कि अगर आप अपनी बेटियों को पढ़ाते हैं और आत्मनिर्भर बनाते हैं तो वे अपने लिए स्टैंड ले सकती हैं और अपनी जिंदगी आजादी के साथ जी सकती हैं।

Bollywood films घरेलू हिंसा Female Domestic Violence बॉलीवुड फ़िल्में
Advertisment