5 Career Options For Women That Can Make Them Self-Reliant: बदलते दौर में हम महिलाओं में आत्मनिर्भर बनने और ख़ुद के पैरों पर खड़े होने की इच्छा बढ़ रही है। ऐसे में हम अक्सर असमंजस में रहते हैं कि कौन सा करियर ऑप्शन हमारे लिए फायदेमंद रहेगा। हम सभी कहीं न कहीं ऐसे करियर को चुनना चाहते हैं जो हमें न केवल अच्छी इनकम दे बल्कि हमारे लिए कन्वेनिएंट भी हो, तो आज हम लेकर आए हैं ऐसे 5 करियर ऑप्शंस जिसमें किसी विशेष स्ट्रीम की आवश्यकता नहीं होती और महिलाएं किसी भी उम्र के पड़ाव पर इन करियर ऑप्शंस को चुन सकती हैं।
5 करियर ऑप्शंस जो महिलाओं को बना सकते हैं आत्मनिर्भर
1. टीचिंग
ज्ञान एक ऐसा विकल्प है जो दुनिया से सीखा और सिखाया जा सकता है। यह एक ऐसा सुटेबल करियर ऑप्शन है जो महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाता है।
2. शेयर मार्केट
ज़ाहिर है कि सही जगह इन्वेस्ट करना एक कला होती है पर यदि कोई इस कला से अच्छे से वाक़िफ हो तो इंवेस्टमेंट एक साइड इनकम का जरिया भी बन सकता है, जो कि एक अच्छा प्रॉफिट भी दे सकता है।
3. इंटरप्रेन्योरशिप
हालांकि यह एक ऐसा करियर ऑप्शन है जहां शुरूआती दिनों में हमें इन्वेस्ट करना पड़ता है और इनकम के आसार कम होते हैं पर एक दमदार आइडिया न केवल आपको अच्छी इनकम देगा बल्कि, आप दूसरों को जॉब भी दे सकेंगी।
4. कॉन्टेंट क्रिएटर
इंटरनेट के इस ज़माने में कॉन्टेंट क्रिएटर बनना एक अच्छा आप्शन है कई सारे आइडिया जैसे कुकिंग रेसीपीस, बुक रिव्यू, फिटनेस और ग्रूमिंग वीडियोस आदि से अच्छा कॉन्टेंट बनाया जा सकता है।
5. क्राफ्ट सेलिंग
एक ऐसा करियर ऑप्शन जो स्किल पर बेस्ड है पर मांग में रहने वाला है - हैंड मेड क्राफ्ट ट्रेंड में रहने के साथ - साथ आपको गवर्नमेंट की स्कीम की सुविधाओं से जोड़ सकता है। अच्छी मार्केटिंग स्किल के साथ आप न केवल देश बल्कि विदेश में भी सफलता प्राप्त कर सकती हैं।
सूचना: इस आलेख को केवल संपादित किया गया है। मौलिक लेखन अंशिका पांडे का है।