Advertisment

Investment Tips: महिलाओं के लिए निवेश के बेहतरीन विकल्प

आज कल के ज़माने में औरतें किसी भी विभाग में पीछे नहीं रहीं हैं जैसे की स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, बिजनेस, कैरियर इत्यादि। यह ज़माना अब बदल गया है, औरतों को भी हर चीज की समझ और पहुंच प्राप्त हो रही है।

author-image
Ayushi Jha
New Update
Working Women(Freepik)

(image source: freepik)

Best Options For Women To Invest In: आजकल के ज़माने में औरतें किसी भी विभाग में पीछे नहीं रह गई हैं। जैसे कि स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, बिजनेस, कैरियर आदि। यह ज़माना अब बदल गया है, औरतों को भी हर चीज़ की समझ और पहुँच प्राप्त हो रही हैलेकिन कुछ ऐसी भी औरतें हैं जो अपने परिवार के लिए कमा तो सकती हैं, लेकिन भविष्य और सुरक्षा की तैयारी में पीछे ही हैं। ऐसी औरतें जिन्हें पैसे सेव करना तो पता है, लेकिन सही जगह जहाँ उनके सेविंग बढ़ सके, उनके बारे में उन्हें पूरी शिक्षा नहीं दी गई है। आइए इस ब्लॉग में पढ़े ऐसे इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस के बारे में जो जानकारी औरतों के लिए सहायक प्रूव होंगी।

Advertisment

महिलाओं के इन्वेस्ट करने के लिए बेस्ट एसेट्स 

1. सोना 

सोना सबसे पुराने और भरोसे दायक इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस में से एक हैं जिनके रिटर्न्स की आइडिया पूरे भारत को है। हमारे भारतीय घरों में सोने की मेहत्व बचपन से ही हमे सही सिखाए जाते हैं। सोना एक बहुत महत्वपूर्ण एसेट्स होता है जिको खरीदने से आपका नुकसान होने के चांसेज बहुत ही कम होते हैं। सोना में इन्वेस्ट करना एक बहुत ही फायदेमान विकल्प जो सकता है आपके लिए अगर आप नए हैं तो भी।

Advertisment

2. रियल एस्टेट 

रियल इस्टेट यानी की घर, जमीन, प्रॉपर्टी इनमे आते हैं। एक लैंड की वैल्यू समय के साथ बढ़ती ही रहती है, इसलिए इसमें इन्वेस्ट करना भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। घरों और जमीनों को रेट पर भी देकर आपका इनकम जेनरेट हो सकता है। 

3. फिक्स्ड डिपाजिट 

Advertisment

औरतों के लिए यह एक बहुत ही सुरक्षित विकल्प होता है। फिक्स्ड डिपॉजिट आपके मासिक इनकम से बचा कर आपके सेव किए हुए पैसों को रखता है ताकि वक्त आने पर आप उस पैसों का अपने अनुसार इस्तेमाल कर सके।

4. हेल्थ इन्शुरन्स 

औरतों को भी अपने और अपने परिवार के हेल्थ की चिंता रखनी ही चाहिए। खुदको स्वस्थ रखने के बाद भी बीमार परना एक बहुत ही सामान्य बात है, लेकिन अगर खुदको फ्यूचर के हेवी बिल्स से बचाना है तो अभी से हेल्थ इंश्योरेंस में इन्वेस्ट करें।

Advertisment

5. लाइफ इन्शुरन्स 

यदि आप अपने घर को चला रहे हैं तो आपके पीछे आपके परिवार वाले या बच्चो की सुरक्षा के लिए लाइफ इंश्योरेंस बहुत ही जरूरी है। इसमें इन्वेस्ट करना समझदारी और जिम्मेदार वाली साबित ही आपके लिए।

invest इन्वेस्टमेंट
Advertisment