Advertisment

Tips For Interview: इंटरव्यू देते वक्त रखें इन 5 बातों का खास ध्यान

किसी भी इंटरव्यू में जाने से पहले खुदको कॉन्फिडेंट बनाएं। कहते हैं फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन। यह बात सच है इसलिए अपने पहनावे, चलने और बैठने पर ध्यान दें। जानें अधिक इस ब्लॉग में -

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
Interview

Tips For Interview:

Tips For Interview: चाहे प्राइवेट जॉब (private job) के लिए इंटरव्यू हो या फिर सरकारी नौकरी (government job) के लिए, नर्वसनेस हर इंटरव्यू को देते समय फील होती है। आपको किसी भी तरह के इंटरव्यू के लिए पहले से तैयारी करनी चाहिए जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। इंटरव्यू देते समय आपको कुछ बातों ध्यान में रखनी चाहिए। सबसे पहले आपको उस कंपनी के बारे में ठीक से जानकारी लेनी चाहिए। 

Advertisment

जिस पद के लिए आप इंटरव्यू दे रहे है उस पद के लिए क्या-क्या योग्यताएं मांगी गई है उसके लिए खुद को प्रिपेयर करना चाहिए। आप प्रिपेयर होकर जाएंगे तो आपको कॉन्फिडेंस (confidence) मिलेगा जिस वजह से आप इंटरव्यू में अच्छे से परफॉर्म करेंगे और उससे क्रैक कर पाएंगे। आज हम आपको बताएँगे इसे ही कुछ स्मार्ट इंटरव्यू टिप्स के बारे में जो आपको इंटरव्यू देने वाले समय हेल्प करेंगी।

5 Tips For Interview

Advertisment

1. आत्मविश्वास

किसी भी इंटरव्यू में जाने से पहले खुदको कॉन्फिडेंट बनाएं। कहते हैं फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन। यह बात सच है इसलिए अपने पहनावे, चलने और बैठने पर ध्यान दें। जब आपसे सामने वालों कोई प्रश्न करता है तो उस प्रश्न का उत्तर आत्मविश्वास के साथ दें यदि नहीं आता है तो खुलकर बोले हमें नहीं बन रहा है जबरदस्ती गलत उत्तर न दे।

2. CV पर दें खास ध्यान 

Advertisment

किसी भी जॉब इंटरव्यू में जाने से पहले वह आपका सीवी चेक करते हैं। उसके बाद ही आप को शॉर्टलिस्ट किया जाता है तो ध्यान रहे कि आप अपने सीवी में सही जानकारी डालें। Cv को जरूरत से ज्यादा बढ़ा ना करें दो पेज का ही रखें और हर चीज के बारे में उसमें लिखें।

3. कंपनी के बारे में जानकारी

आप जिस भी कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे हैं पहले उस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। ऐसा करने से इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति इंप्रेस हो जाएगा और आपकी नौकरी पक्की होने के चांसेस बढ़ जाएंगे।

Advertisment

4. समय से पहले पहुंचें

आप जॉब इंटरव्यू की जगह पर समय से पहले पहुंचते हैं तो आप उस माहौल में आसानी से ढल पाएंगे और कंफर्टेबल हो जाएंगे जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप घबराइंगे नहीं।

5. बीच में बात न करें 

ध्यान रहे कि इंटरव्यूअर जब आपका इंटरव्यू ले रहा हो तो आप उसे बीच में ना टोके। पहले उसका प्रशन ठीक से सुने समझे उसके बाद उसको उत्तर दें। इंटरव्यू के समय हमेशा आप अपने फोन को भी साइलेंट मोड पर रखें इससे आप डिस्ट्रिक्ट भी नहीं होंगे वह इंटरव्यू के बीच में आपको एंबेरेस भी नहीं होना पड़ेगा।

confidence Tips For Interview Interview
Advertisment