Biotechnology: अगर आप शोध और रिसर्च में इंटरेस्ट रखते हैं, आपको जीन्स से खेलने का शौक़ है यानि आप चाहते हैं कि आप जेनेटिक साइंस से संबंधित कुछ करें, आपको लगता है आप नए-नए जीवों को बनाएं या इसी तरह का कुछ करें, तो आपके लिए है बायोटेक्नोलॉजी का फ़ील्ड। बायोटेक्नोलॉजी जैसा नाम में ही छिपा है आपको बायो और टेक्नोलॉजी दोनों विषयों की मदद से नए आविष्कार करने का मौक़ा देता है। आज नए तरह के बैंगन, पौंधे, टमाटर यानि फल और सब्ज़ियां जो प्राकृतिक रूप से नहीं थीं, बायोटेक्नोलॉजी की ही देन है। बायोटेक्नोलॉजी की मदद से आप बायो और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वो कर सकते हैं जो कभी आपने सोचा ही नहीं होगा।
बायोटेक्नोलॉजी में बनाएं करिअर
बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करिअर बनाने के लिए आपको 10वीं पास करना है। इसके बाद बहुत से बोर्ड जैसे सीबीएसई आदि बायोटेक्नोलॉजी को च्वाइस के रूप में देता है। इसके अलावा आप 10वीं के बाद बायोटेक्नोलॉजी में कोई कोर्स भी कर सकते हैं। आगे आप ग्रेजुएशन में बायोटेक्नोलॉजी के फ़ील्ड में ग्रेजुएशन कर आगे पढ़ाई जैसे पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी भी जारी रख सकते हैं। भारत में कृषि क्षेत्र, एनिमल हसबेंड्री, जेनेटिक इंजीनियरिंग, रिसर्च लैबोरेट्रीज, एकेडेमिक्स, फ़ार्मास्यूटिकल, फ़ूड मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर, एजुकेशन और रिसर्च, सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में बायोटेक्नोलॉजी पर बहुत से मौक़े खुले रहते हैं।
बायोटेक्नोलॉजी में हैं बहुत संभावनाएं
बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करिअर बनाने के लिए बायोटेक्नोलॉजी से पढ़ाई करने के बाद आपको ऊपर किसी भी फील्ड में मौक़े मिल जाएंगे। इसके अलावा आप अपना स्वतंत्र कार्य जैसे टीचिंग आदि भी इस क्षेत्र में कर सकते हैं। सरकार आजकल बहुत-सी मदद दे रही है जिसके तहत आप स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं। आप अपना फ़ार्म हॉउस बना सकते हैं।
इस क्षेत्र में काम करने पर आपकी सेलरी की शुरुआत सालाना 2-3 लाख से शुरु होकर एक्सपीरिएंस के साथ-साथ बढ़ती चली जाती है। बायोटेक्नोलॉजी में ऐसा नहीं है कि आप बोर हो जाएंगे। साइंटिफ़िक सब्जेक्ट होने के साथ आपमें रिसर्च करने की क्षमता होनी चाहिए, पेशेंस, किसी काम को करने की ललक, आंकड़ों की अच्छी पकड़ जैसी स्किल्स का होना आपमें बहुत ज़रूरी है।
इस तरह आप बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करिअर बनानर देश को आगे बढ़ाने के लिए आगे आ सकते हैं। आज भारत बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत तरक्की कर रहा है। हमनें बायोटेक्नोलॉजी के बल पर अपने देश को अग्रणी देशों में शुमार कर दिया है।