Career Special: अगर आपको लगता है कि आप समाज में कुछ हटकर करना चाहते हैं, समाज में कोई बदलाव चाहते हैं, आम जन की बात सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं या सरकार की बात आम जन तक पहुंचाना, लोगों को सुनना चाहते हैं, लोगों को सुनाना चाहते हैं तो आपके लिए है रिपोर्टर बनने के अवसर। जी हां, रिपोर्टर के तौर पर करिअर बनाने के लिए आपको कुछ गुण और योग्यताओं का ध्यान रखना हैं।
रिपोर्टर बनने की योग्यताएं और गुण
रिपोर्टर बनने के लिए आपको बारहवीं कक्षा कम से कम 50% प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी है। इसके बाद आप किसी अच्छे संस्थान से जर्नलिज़म या पत्रकारिता या जर्नलिज़म एंड मॉसकाम या पत्रकारिता और जनसंचार में बी.ए. या ग्रेजुएशन कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप अपनी स्किल्स को बढ़ाने के लिए मीडिया से जुड़ा कोई शॉर्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं। इसको करने के बाद आपको किसी अच्छे संस्थान में इंटर्नशिप करनी होगी। इंटर्नशिप के बाद कोई भी संस्थाान आपको फ़ुल टाइम जॉब के लिए रख सकता है। रिपोर्टर के लिए इतना ही क़ाफी है। अगर आपको लगता है आप आगे भी कुछ करना चाहते हैं तो इस ही क्षेत्र में आप एम.ए. या पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं।
रिपोर्टर बनने के लिए एक प्रभावशाली और व्यवहारकुशल व्यक्तित्व होना ज़रूरी होता है। आपमें अच्छा सुनने और बोलने की कला होनी चाहिए। इसके अलावा आपको भाषाओं का ज्ञान, भाषाओं पर पकड़, लिखने का कौशल होना चाहिए। आपको दूसरे की बात को सुनकर समझना और फिर उसे सीमित शब्दों में बताना या सुनाने की कला होनी चाहिए। इसके अलावा आज के युग में एक रिपोर्टर को एकदम अपडेट होने के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों की जानकारी होनी होती है।
सॉफ्टवेयर्स का ज्ञान ज़रूरी
दिन पर दिन नए मीडिया चैनल खुलते जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप किसी नए चैनल में कार्य को जाएंगे, वहां आपको रिपोर्टर के साथ-साथ अन्य काम भी करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको मीडिया क्षेत्र की अच्छी जानकारी रखनी है और जो कुछ भी सीखने को मिल रहा है, सीखना है। आपको अपनी लिखने, बोलने और अन्य स्किल्स पर फ़ोकस करना है। एडोबो सॉफ्टवेयर्स, एम. एस. आफ़िस, कोरल ड्रा, क्वार्क एक्सप्रेस, फ़ाइनल कट प्रो, कैनवा जैसे कुछ सॉफ्टवेयर्सय हैं जिनका ज्ञान आपको रखना है।
एक रिपोर्टर को न केवल कई लोग जानतें हैं बल्कि रिपोर्टर की पॉवर भी बहुत होती है। मीडिया क्षेत्र में आपको शुरुआत रिपोर्टर से करनी चाहिए। इससे आपको न केवल क्षेत्र से जुड़ी अच्छी जानकारी हासिल हो जाती है बल्कि आप लोगों के बीच जाने भी जाते हैं। आप 15, 000 जैसी शुरुआती अच्छी सैलेरी के साथ फ़ुल टाइम जॉब शुरु कर सकते हैं।