Advertisment

Cooking And Baking: बहुत करियर विकल्प हैं कुकिंग एंड बेकिंग में

करिअर-कौशल: खाने का शौक रखने वाले सभी लोगों के लिए बेस्ट करियर विकल्प है कुकिंग एंड बेकिंग का। ये न सिर्फ आपको नाम देगा बल्कि आप अपने काम से भी पहचाने जाएंगे।

author-image
Prabha Joshi
New Update
कुकिंग एंंड बेकिंग

कुकिंग एंड बेकिंग में भी हैं करियर ऑप्शंस

Cooking And Baking: बेहतर-से-बेहतर और लजीज पकवान खाने का किसको शौक नहीं होता? हममें से कितने लोग ऐसे हैं जो बेहतर पकवान और अपनी पसंद के चलते एक रेस्तरां चुन लेते हैं और फिर वहीं से सामान आर्डर कराते हैं या खाते हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नई-नई जगहों से ट्राई करना चाहते हैं। लेकिन लोगों की बात छोड़ते हुए आते हैं रेस्तरां के मालिक की ओर। हर रेस्तरां अपने अच्छे-से-अच्छे ग्राहक बनाने की कोशिश में लगा रहता है। 

Advertisment

जिन लोगों को भी अपना रेस्तरां मालिक बनने का लक्ष्य हो या उन्हें खुद से खाना बनाने का शौक हो, नए-नए पकवानों से लोगों को खिलाने का शौक हो ऐसे लोग कुकिंग एंड बेकिंग में अपना करियर बना सकते हैं। कुकिंग एंड बेकिंग होटल मैनेजमेंट की ही अपनी एक ब्रांच है। ऐसे में आप इस कोर्स का चुनाव अपने करियर ऑप्शन के लिए कर सकते हैं।foods to avoid during periods  

कुकिंग एंड बेकिंग के लिए क्वालिफिकेशन 

सबसे पहले तो कुकिंग एंड बेकिंग के लिए आपको बारहवीं पास करना है। इसके बाद आप किसी अच्छे संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर कोर्स कर सकते हैं। बहुत से संस्थान ऐसे भी होते हैं जो इस विषय में डिप्लोमा या शॉर्ट टर्म कोर्स कराते हैं। ऐसे में आप ये कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के दौरान आपको कहीं पर इंटर्नशिप के लिए भी एप्लाई कर देना चाहिए। इससे आप अपनी स्किल्स को मजबूत बना सकेंगे। 

Advertisment

बहुत विभागों में है कुकिंग एंड बेकिंग पर करियर 

एक बार पढ़ाई और ट्रेनिंग कर लेने के बाद आप फिर किसी अच्छे संस्थान में शेफ या अन्य पदों पर जा सकते हैैं। यहां आप अपनी जिम्मेदारी के साथ लोगों के शौक पूरे कर सकेंगे। इसके अलावा आप खुद का भी बिजनेस खोल सकते हैं। आप खुद अपना एक रेस्तरां या कैफेटेएरिया खोल सकते हैं। अपनी मांग को देखते हुए आप यू-ट्यूब चैनल भी बना सकते हैं। यहां आप समय-समय पर अपनी पसंद की डिश बनाकर लोगों तक पहुंचा सकते हैं। 

बेकिंग के क्षेत्र में भी बहुत मांग हैं। इसके अलावा बहुत से अच्छे संस्थानों, सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में इस फील्ड में वेकेंसी खुलती रहती हैं। एयरलाइन्स भी इस फील्ड में मौका देती हैं। ऐसे में करियर के लिए ये च्वाइस बेहतर है। 

इस तरह आप अपने शौक को पूरा करते हुए कुकिंग और बेकिंग जैसे क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। खुद का बिजनेस होने से ये क्षेत्र आपको एक ब्रांड वेल्यू भी देगा। न सिर्फ नाम बल्कि अपने काम से भी आप इस क्षेत्र में आकर पहचाने जाएंगे। 

Cooking And Baking कुकिंग एंड बेकिंग
Advertisment