After 10th Exams:10वीं बोर्ड परीक्षाएं हर एक के लिए एक अनोखा अनुभव होता है। हर किसी के लिए वो मेहनत भरी परीक्षा होती है, ऐसे में उसके बाद मिलने वाली छुट्टियों में हर छात्र चाहता है अपना माइंड फ्रेश करे। इसके लिए वो बहुत से उपाय करता है। पर जरूरी है इन छुट्टियों का इस्तेमाल अच्छेे से किया जाए।
10वीं बोर्ड परीक्षा के बाद क्या करें
10वीं की परीक्षा के बाद आपके लिए कुछ छुट्टियां होती हैं जिसका जरूरी है अच्छेे से प्रयोग हो। मालूम हो 11वीं कक्षा में आपको नई स्ट्रीम का चुनाव करना होता है। आपको विषय यानी सब्जेक्ट बदलने होते हैं। ऐसे में जरूरी है आप सोच-समझकर विषय का चुनाव करें। आइए बात करते हैं 10वीं परीक्षा के बाद के समय का कैसे प्रयोग करें :-
ऐक्सपर्ट्स और टीचर्स से बात करें
छात्रों को चाहिए की आगे की स्ट्रीम के चुनाव के लिए वो अपने से बड़ों की सलाह लें। ऐसा जरूरी नहीं है कि उनकी सलाह ही फॉलो करें। ये वो समय है जब बच्चा अच्छे से समझ नहीं पाता है कि वो कौन से विषय का चुनाव करे। लेकिन आज स्थिति थोड़ी अलग है। बच्चे समझने लगे हैं। ऐसे में अपने टीचर्स और अपने बड़ों की सलाह से जाने की किस विषय का स्कोप ज्यादा है, कौन-सा विषय ऐसा है जिसमें आप इंटरेस्ट रखते हों और किस विषय में आप आगे करियर बना सकते हैं जैसी बातों को ध्यान में रखते हुए ही किसी स्ट्रीम पर फोकस करें।
स्किल बढ़ाएं
इसके साथ ही 10वी की परीक्षाओं के बाद आपके पास बहुत-सी छुट्टियां होती हैं। इन छुट्टियों में आप कोई अच्छी सी क्लास ज्वाइन कर सकते हैं, शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपनी स्किल पर भी ध्यान देकर कुछ स्किल बढ़ा सकते हैं। इससे आपको आगे बहुत फायदा पहुंचेगा। नई स्किल का जुड़ना आपकी जिंदगी को और सफल बनाएगा।
घूमने जाएं
ये वो मौका होता है जब आप अपने को पहचानने के लिए कहीं घूमने जा सकते हैं। सोशल मीडिया से बाहर निकलकर आप अपने दोस्तों और माता-पिता को कहीं जाने के लिए रेडी कर सकते हैं। इससे आप और जगहों को जानने के साथ-साथ नई संस्कृतियों से जुड़ेंगे जिससे आपको फायदा पहुंचेगा।
रिसर्च करें
अगर आपको लगता है कि 10वीं के बाद आप किसी नए स्कूल से पढ़ना चाहते हैं या आपके माता-पिता किसी नए स्कूल में आपका दाखिला करा रहे हैं, ऐसे में आप उस स्कूल पर अच्छे से रिसर्च कर लें। अभी से ही रिसर्च करने की आदत आपके आगे बहुत काम आएगी। इससे न केवल आपकी नॉलेज बढ़ेगी बल्कि आप एक अच्छे स्कूल में भी पढ़ सकेंगे।
इस तरह आप अपनी छुट्टियों का अच्छे से इस्तेमाल कर अपनी जिंदगी को आगे बढ़ा सकते हैं। हमेशा ध्यान रखें कुछ भी करने पर जरूरी है आप अपने इंटरेस्ट को न खोएं। अपने इंटरेस्ट को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ते जाएं।