Advertisment

College Time: अच्छे से जांच-परख कर करें कॉलेज का चुनाव

करिअर-कौशल: बच्चों को कॉलेज के चुनाव के लिए पहले से ही तैयारियां शुरु कर देनी चाहिएं। कुछ भी आनन-फानन में निर्णय लेना या किसी चीज से समझौता करना आपके भविष्य को खतरे में डाल सकता है। इसके लिए जरूरी है जांच-परख कर ही एडमिशन के लिए आवेदन करें।

author-image
Prabha Joshi
11 Apr 2023
College Time: अच्छे से जांच-परख कर करें कॉलेज का चुनाव

कॉलेज का चुनाव करें ध्यान से

College Time: कुछ ही महीनों में कॉलेज में एडमिशन शुरु हो जाएंगे। बच्चों को सबसे ज्यादा चिंता इस बात की लगी रहती है कि कौन-सा कॉलेज अच्छा होगा और कैसे पता चलेगा और किस कॉलेज में एडमिशन लें आदि। ये सबसे कठिन दौर होता है, ऐसा इसलिए कि एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन बच्चे का अच्छा भविष्य बनाने में बहुत योगदान देता है। ऐसे में अच्छे कॉलेज का चुनाव बहुत अहम् हो जाता है।  

Advertisment

बच्चों को कॉलेज के चुनाव के लिए पहले से ही तैयारियां शुरु कर देनी चाहिएं। कुछ भी आनन-फानन में निर्णय लेना या किसी चीज से समझौता करना आपके भविष्य को खतरे में डाल सकता है। इसके लिए जरूरी है जांच-परख कर ही एडमिशन के लिए आवेदन करें। 

exam

कॉलेज का चुनाव कैसे करें 

Advertisment

कॉलेज के चुनाव के लिए निम्न बातों को ध्यान में रखने से आपका भविष्य संकट में नहीं रहेगा। आइए जानें :-

अपना कोर्स का चुनाव करें

सबसे पहले तो ये तय करें कि आपको आगे किस विषय में या किस फील्ड से जुड़े कोर्स की पढ़ाई करनी है। ऐसा इसलिए कि यहीं से आपके आगे की जिंदगी की शुरुआत हो रही होती है। हर कॉलेज हर सब्जेक्ट की पढ़ाई नहीं कराता। हो सकता है कि किसी कॉलेज से पढ़ना आपका सपना हो लेकिन वहां आपसे जुड़े कोर्स की पढ़ाई न कराई जाती हो? ऐसे में जरूरी है सबसे पहले तय कर लें कि आपको आगे पढ़ना क्या है। 

Advertisment

कॉलेजों की लिस्ट बनाएं 

विषय चुनने के बाद जरूरी है कि आप अपने विषय से संबंधित कॉलेजों की सूची तैयार करें। सूची तैयार करने से आपको ज्ञात हो जाएगा कि आपके विषय से जुड़े कितने कॉलेज हैं। 

कॉलेजों के बारे में जानें

Advertisment

एक बार जब आप सूची बना लें तो उन कॉलेजों पर रिसर्च करें कि वो किस तरह के हैं। वहां से पढ़े हुए बच्चों से बात करें यानि सीनियर्स से बात करें। इसके साथ ही जानें कि क्या कॉलेज में प्लेसमेंट को लेकर कुछ पॉलिसी है, इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है, लैब्स कैसी हैं और फैकल्टी से जुड़ी जानकारी ले लें।  

एडमिशन प्रॉसीजर को जानें 

जब पूरी तरह कॉलेज से आप सेटिस्फाई हो जाएं तो जानें कि एडमिशन के दौरान कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है। इन डॉक्यूमेंट्स को बनवा कर अभी से रख लें। ऐसा इसलिए कि बाद में एडमिशन लाइन और अन्य जगहों में बहुत भीड़ होत है जिसके चलते एडमिशन सीटों का छूट जाना बहुत होता है। एडमिशन के लिए लिमिटेड सीट्स होती हैं, ऐसे में उस दौरान किसी तरह का टाइम वेस्ट आपके एडमिशन में खतरा पैदा कर सकता है। सीट्स की मारा-मारी से बचने के लिए जरूरी है पहले से इंतजाम कर लें। 

इस तरह कॉलेज के बारे में अच्छी जानकारी पाकर आप अपने भविष्य को अच्छा बना सकते हैं। अन्यथा बाद में बहुत-सी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है।

Advertisment
Advertisment