Employment Issues: बहुत से लोगों की शिकायत है कि बेरोजगारी बढ़ रही है, देश में रोजगार की कमी है, सरकार रोजगार बढ़ाने के लिए आगे नहीं आ रही है या कंपनियां पैसा नहीं दे रही हैं आदि। ऐसे बहुत से सवाल हैं जो राह चलते अक्सर लोगों के मुंह से सुने जा सकते हैं।
पर आज हम बात करेंगे रोजगार की, हम बात करेंगे रोजगार पाने के लिए जरूरी मुद्दों की। रोजगार के लिए किसी दूसरे पर निर्भर होने से अच्छा है अपने पर काम करना। दूसरे की शिकायत और दूसरे से शिकायत करने से अच्छा है इस पर सोचना की हम क्या कर सकते हैं।
रोजगार के अवसर कैसे पैदा करें
हम खुद अपने से ही अपने रोजगार के लिए कारगर हो सकते हैं। जरूरी है नीचे बताए गए बिंदुओं पर खुद को केंद्रित करें :-
लोगों से जुड़े
रोजगार पाने का सबसे अच्छा तरीका है लोगों से जुड़ना या आज की भाषा में नेटवर्क बनाना। नेटवर्क बनाने या लोगों से जुड़ने से हमें कई क्षेत्रों की जानकारियां मिलती हैं, ज्ञान बढ़ता है और खुद-ब-खुद नौकरी के मौके मिलते रहते हैं। हमें एक राह मिलती है।
स्किल डेवलपमेंट
आज बढ़ते कांपटीशन में जरूरी है आपके पास स्किल्स का होना। किसी भी क्षेत्र में जाने से पहले उससे जुड़ी स्किल्स की जानकारी रखें। उन स्किल्स को अपने में डेवलप करें और ज्यादा से ज्यादा सीखने पर जोर दें।
भाषा पर पकड़
सरकार की नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के हिसाब से क्षेत्रीय भाषाओं पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। रोजगार में भी क्षेत्रीय भाषाओं को सरकार ने इंपॉर्टेंस दी है। ऐसे में जरूरी है आप ज्यादा से ज्यादा भाषाओं की पकड़ रखें। हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी अपना कैरियर देखें।
अपने को जानें
किसी भी रोजगार को पाने से पहले जरूरी है आप अपने को जानते हों। आपके इंटरेस्ट क्या है और क्या आपकी कमजोरियां हैं, आप पहचानें। ऐसा करने से आपको अपने पसंद के रोजगार में सफलता हासिल होगी। आप तरक्की करते जाएंगे।
फील्ड की जानकारी
जरूरी है जिस भी क्षेत्र में या सेक्टर में आप करिअर बनाना चाहते हैं उससे जुड़े फील्ड की जानकारी रखें। जिस प्रोफाइल या पोस्ट में आपको जॉब करनी है उससे जुड़ी जानकारी हासिल करें। इससे आपको अपने क्षेत्र से जुड़ा ज्ञान प्राप्त होगा। आप अपने क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे।
इस तरह आप रोजगार को पाने के लिए इन बिंदुओं पर काम कर सकते हैं। आप अपने पर काम कर खुद को बहुत से मौके दे सकते हैं। जितना ज्यादा आप अपने पर इन्वेस्ट करेंगे उतना ही ज्यादा आप तरक्की कर पाएंगे। ध्यान रहे, आप अपने को पहचानें और फिर रोजगार चुनें।