Advertisment

Career Growth : करियर ग्रोथ के लिए महिलाएं करें इन स्किल्स पर काम

महिलाएं तेजी से अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं। साथ ही आज के जमाने में जहां टेक्नोलॉजी भी बढ़ते जा रही है और अलग-अलग स्किल्स की रिक्वायरमेंट है, औरतों को अपने करियर को बढ़ाने के लिए यह स्किल्स जरुर सीखना चाहिए

author-image
Shruti
New Update
women career

(Image Credit - Freepik)

Must Learn Skills For Career Growth For Women : आजकल के जमाने में जैसे-जैसे नारी शक्ति को प्रोत्साहन मिल रहा है वैसे वैसे औरतों की वर्कफोर्स में भागीदारी भी बढ़ी है। महिलाएं पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चलने में सक्षम हैं। वह कई बड़े-बड़े पदों पर भी कार्यरत हैं। महिलाएं तेजी से अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं। साथ ही आज के जमाने में जहां टेक्नोलॉजी भी बढ़ते जा रही है और अलग-अलग स्किल्स की रिक्वायरमेंट है, औरतों को अपने करियर को बढ़ाने के लिए यह स्किल्स जरुर सीखना चाहिए

Advertisment

करियर ग्रोथ के लिए महिलाएं करें इन स्किल्स पर काम

1. कम्युनिकेशन

कम्युनिकेशन स्किल्स करियर में सबसे ज्यादा जरूरी स्किल्स में से एक है। एक अच्छा कम्युनिकेटर अपनी बात को दूसरों तक सफलतापूर्वक पहुंचा देता है। साथ ही वह दूसरों को काम करने के लिए मोटिवेट भी करता है। जब आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होती है तब आप अच्छे से पब्लिक स्पीकिंग कर सकते हैं, लिख सकते हैं, अच्छी लिसनिंग स्किल्स रखते हैं और अपनी बॉडी लैंग्वेज भी बेहतरीन रखते हैं। इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल्स आपको करियर में बहुत आगे लेकर जाएगी।

Advertisment

2. लीडरशिप और मैनेजमेंट

किसी भी आर्गेनाइजेशन में एक अच्छा लीडर बहुत महत्वपूर्ण होता है। वह ऑर्गेनाइजेशन के विजन को एग्जीक्यूट करता है और साथ ही साथ दूसरे लोगों को भी काम करने के लिए मोटिवेट करता है। वह रिजल्ट की पूरी जिम्मेदारी लेता है। आज भी ग्लोबल केवल 24% औरतें ही सीनियर लीडरशिप पोजिशन पर होती हैं। ऐसे में औरतों के पास भरपूर मौके हैं अपने प्रतिभा को दिखाकर लीडरशिप रोल में आने का। साथ ही साथ अच्छी मैनेजमेंट स्किल्स भी आपके करियर को बहुत आगे लेकर जाएंगी।

3. प्रोबेबिलिटी और स्टैटिसटिक्स

Advertisment

आजकल के समय में ढेर सारा डाटा मौजूद है। ऐसे में इन डाटा की अच्छे से इंटरप्रिटेशन, एनालिसिस और कलेक्शन करने के लिए स्टैटिसटिक्स और प्रोबेबिलिटी बहुत जरूरी होते हैं। खास करके टेक्नोलॉजी, साइंस, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स के क्षेत्र में अभी भी औरतों की भागीदारी बहुत ज्यादा नहीं है। ऐसे में आज औरतों के पास बहुत मौके हैं ऐसे क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को साबित करने के। यह स्किल आपके करियर में आपकी बहुत मदद करेगी।

4. मार्केटिंग

आज के जमाने में जहां पर सप्लाई बहुत ज्यादा है और डिमांड उससे कम है, ऐसे में मार्केटिंग का क्षेत्र बहुत बढ़ता जा रहा है। आजकल ऑर्गेनाइजेशंस और ब्रांड अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को बेचने के लिए कई प्रकार के मार्केटिंग का प्रयोग करते हैं। ऐसे में आप मार्केटिंग के स्किल में मास्टरी हासिल करके अपने करियर की ऊंचाइयों को छू सकती हैं।

Advertisment

4. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग

बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ-साथ कंप्यूटर के क्षेत्र में टैलेंट की डिमांड बढ़ती जा रही है। आज के लगभग हर आर्गेनाइजेशन को एक अच्छा कंप्यूटर प्रोग्रामर चाहिए होता है जो कि उसके सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स, एप्स इत्यादि को संभाल सके। आज भी औरतें कंप्यूटर साइंस रोल में केवल 20% ही हैं। ऐसे में औरतों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग स्किल्स जरूर सीखनी चाहिए इस क्षेत्र में अपना करियर बढ़ाने के लिए।

5. बिजनेस एनालिसिस

आजकल ढेरों नए-नए प्रकार के स्टार्टअप्स खुलते जा रहे हैं। लोग अपने आईडियाज को कई तरीके से एग्जीक्यूट कर रहे हैं। ऐसे में अच्छी बिजनेस एनालिसिस की स्किल आपके करियर ग्रोथ में बहुत मदद करेगी। इसमें अच्छी ऑर्गेनाइजेशनल चेंजेज, स्ट्रैटेजिक प्लैनिंग, इंप्रूवमेंट, पॉलिसी डेवलपमेंट, सिस्टम, टूल्स इत्यादि जैसी स्किल्स शामिल होती हैं।

Career Growth करियर ग्रोथ
Advertisment